पुलिस ने दी घर में रेड,पिता पुत्र को मादक पदार्थ रखने के आरोप में पकड़ा
जोधपुर,पुलिस ने दी घर में रेड,पिता पुत्र को मादक पदार्थ रखने के आरोप में पकड़ा। शहर के माता का थान पुलिस थाना क्षेत्र में बांकिया बेरा के पास में पुलिस ने एक मकान पर रेड देकर पिता पुत्र को मादक पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया।
इसे भी पढ़िए – कनेक्टिविटी बढ़ेगी,पर्यटन व इंडस्ट्री को होगा लाभ-शेखावत
पुलिस ने वहां से तैयार अफीम को बरामद किया है। एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अब जांच की जा रही है। अफीम किससे खरीद कर लाई गई इस बारे में पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि बाकिया बेरा सूरज टेंट गोदाम के पास माता का थान निवासी चैतन वैष्णव अवैध रूप से मादक पदार्थ रखता है।
इस पर पुलिस की टीम ने उसके घर पर रेड दी। पुलिस ने वहां से उसके पुत्र दीपक को भी हिरासत में लिया। पुलिस ने घटनास्थल से 800 ग्राम अफीम एवं 388 ग्राम अफीम की डली को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार किया।
अवैध डोडा पोस्त के साथ एक गिरफ्तार
बनाड़ थाने के एसआई त्रिलोकदान ने जाजीवाल कलां गांव में श्रवण के शख्स को पकड़ा और उसके पास से 924 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। उसे एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया।