जोधपुर, कोरोना गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए आज पुलिस के आला अधिकारियों ने भदवासिया सब्जी मंडी का भ्रमण किया। महामंदिर थानाप्रभारी लेखराज सियाग ने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जारी निर्देशों की पालना करवाने के लिए डीसीपी पूर्व धर्मेन्द्र सिंह, एडीसीपी पूर्व दरजाराम ने भदवासिया स्थित सब्जी मंडी का भ्रमण किया। इस दौरान डीसीपी पूर्व धर्मेन्द्र सिंह ने सब्जी विक्रेताओं को कोरोना गाइड लाइन की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए।

मंडी परिसर में सब्जी विक्रेताओं को मंडी समिति द्वारा निर्धारित स्थान पर बैठकर ही सब्जी बेचने के लिए पाबंद भी किया। कोरोना गाइड लाइन की पूर्ण रूप से पालना करने के लिए समझाइश भी की गई। भविष्य में भदवासिया सब्जी मंडी जो व्यापारी या सब्जी विक्रेता कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करते हुए पाए गए तो उनके विरूद्ध राजस्थान महामारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए जाएगे और सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़े :- मुख्यमंत्री गहलोत भी हुए कोरोना पोजेटिव