पुलिस का मिशन संकल्प:नशा मुक्ति पोस्टर का विमोचन

  • मादक पदार्थ के संबंध में हैल्प लाइन नंबर पर करें कॉल
  • जानकारी गोपनीय रखी जाएगी

जोधपुर,पुलिस का मिशन संकल्प: नशा मुक्ति पोस्टर का विमोचन। शहर के युवाओं में नशे के प्रति बढ़ रही प्रवृति को लेकर पुलिस ने मिशन संकल्प चलाया है।

इसको लेकर सोमवार को एक पोस्टर का विमोचन पुलिस अधिकारियों द्वारा किया गया।

पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह,डीसीपी पश्चिम राजर्षि राजवर्मा के निर्देशन में एवं एडीसीपी पश्चिम निशांत भारद्वाज के सुपरविजन में मिशन संकल्प के तहत नशा मुक्ति के संबंध में पोस्टर विमोचन कर अभियान की शुरूआत की गई।

इसे भी पढ़िए – चिकन की दुकान से नौकर नगदी लेकर फरार

यह अभियान जोधपुर शहर में युवाओं में बढ़ती नशा प्रवृति को जड़ से समाप्त करने के लिए एक समग्र प्रयास है। इस बहुआयामी मिशन में जिला जोधपुर पश्चिम पुलिस आयुक्तालय जोधपुर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,शिक्षा विभाग,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, सहायक औषधि नियंत्रक,नशा मुक्ति केन्द्र,प्रेस क्लब जोधपुर सहयोगी भूमिका में रहेगें।

मिशन संकल्प इन बिंदूओं पर करेगा कार्य 

  • एनडीपीएस एक्ट में अधिकाधिक कार्रवाई,वांछित अपराधियों की धरपकड़ और ड्रग्स की सप्लाई चेन को तोडऩे के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
  • जिला जोधपुर पश्चिम में अब तक एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई करते हुए पिछले वर्ष 2023 (77) की तुलना में अब तक 2024 (93) कार्रवाई की गई है,जो पिछले वर्ष से 20.77 प्रतिशत अधिक है।
  • बड़े सप्लायर्स,मध्यम स्तर के सप्लायर्स और छोटे रिटेल स्तर के सप्लायर्स जैसे पान/सिगरेट की दुकानें,चाय की दुकानें,किराणें/दूध की दुकानें इत्यादि का योजनाबद्ध तरीके से चिन्हीकरण और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
  • एरिया डोमिनेशन,ड्रग्स संवेदनशील क्षेत्र एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर लगातार निगरानी एवं त्वरित कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
  • 29 नवंबर को एरिया डोमिनेशन के तहत सक्रिय अपराधियों एवं मादक पदार्थ में लिप्त के विरुध धरपकड़ कर कुल 149 स्थानों पर दबिश देकर 06 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट व 13 आरपीजीओं में दर्ज किए गए है। 71 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और 54 वाहन जब्त किए गए।
  • प्रतिबंधित दवाईयों की दुकानों पर बिक्री की प्रभावी रोकथाम के लिए समय-समय पर सहायक औषधि नियंत्रक अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई की जाएगी।
  • शिक्षण संस्थान,व्यवसायिक क्षेत्र, रेस्टोरेन्ट्स एवं कैफे के आसपास ड्रग्स सप्लाई पर तकनिकी व आसूचना तंत्र को सक्रिय कर निगरानी रखी जाएगी
  • नशा मुक्ति केन्द्रों का निरीक्षण एवं संचालन के लिए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर नशे के आदी व्यक्तियों की काउसंलिग करवाकर उनके पुनर्वास के लिए प्रयास किया जाएगा।
  • जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसमें रैली,नुक्कड़ नाटक, सेमिनार,मैराथन व सोशल मीडिया के साथ जुड़ कर प्रिंट-इलेक्ट्रोनिक मीडिया के जरिए प्रचार प्रसार किया जाएगा।

मादक पदार्थ के संबंध में हैल्प लाइन नंबर दिए 
पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के अनुसार यह अभियान दिसम्बर माह में अनवरत रूप से चलाया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए हैल्पलाइन न. 8764519202 पर मादक पदार्थ बेचने व अन्य किसी भी प्रकार की सूचना दी जा सकती है एवं सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।