animal-husbandry-minister-reached-jodhpur-district-to-take-stock-of-the-situation

पशुपालन मंत्री ने जोधपुर जिले में पंहुच कर लिया स्थिति का जायजा

पशुओं में लम्पी स्किन डिजीज को लेकर सरकार सतर्क

जयपुर/जोधपुर पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर,जालौर,बाड़मेर,सिरोही, जोधपुर,नागौर एवं बीकानेर जिलों में गौवंशीय पशुओं में फैल रही लम्पी स्किन डिजीज को लेकर राज्य सरकार सतर्क है। पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया ने प्रभावित जोधपुर जिले के फलौदी एवं आस-पास के क्षेत्रों में जा कर स्थिति का जायजा लिया। कटारिया ने जोधपुर में अधिकारियों से विस्तार से चर्चा कर आवश्यक कदम उठाये जाने के निर्देश भी दिए। पशुओं में इस रोग के दृष्टिगत 3 अगस्त को पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया की अध्यक्षता में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से लम्पी स्किन डिजीज को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन भी किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रभावित प्रत्येक जिले को आपातकालीन जरूरी दवाएं खरीदने के लिए पहले ही एक-एक लाख रुपए और पॉली क्लीनिक को 50-50 हजार रुपए जारी किए गए हैं। जिन जिलों में फंड की आवश्यकता है उन्हें अतिरिक्त राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बीमारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए राज्य स्तर से नोडल अधिकारी जिलों में भेजे जा रहे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews