police martyrs Day: मातृभूमि के लिए शहीद होने वाले पुलिस कर्मियों को श्रद्धसुमन अर्पित
जोधपुर,रातानाडा पुलिस लाइन में आज सुबह पुलिस शहीद दिवस मनाया गया। पुलिस आयुक्त ने परेड की सलामी के उपरांत शदीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। पुलिस आयुक्त ने इस अवसर पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को संबोधित भी किया। पुलिस लाइन में कई कार्यक्रम हुए।(police martyrs Day)
शुक्रवार की सुबह 8 बजे पुलिस लाईन परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ ने परेड की सलामी ली और दिवंगत शहीद पुलिस कर्मियों का याद करते पुष्पांजलि दी। शहीद ताराचन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुलिस लाइन परिसर में ही स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं पौधरोपण का भी आयोजन किया गया।(police martyrs Day)
ये भी पढ़ें-hostage rape: किशोरी से पांच दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ ने पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन पुलिस के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने मातृभूमि के लिए शहीद हुए जवानों और पुलिस कर्मियों को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। जवानों को पुलिस की चुनौतियों के बारे में विचार भी साझा किए।(police martyrs Day)
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews