पुलिस की शहर में पांच घंटे की हथियारबंद नाकाबंदी
- 362 वाहन किए चैक
- 11 काला शीशा लगे वाहनों का भी चालान काटा
जोधपुर,पुलिस की शहर में पांच घंटे की हथियारबंद नाकाबंदी। पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के निर्देशानुसार दोनों जिलों में गुरुवार शाम को पांच से रात दस बजे तक चिन्हित स्थानों पर पांच घंटे की हथियारबंद नाकाबंदी की गई।
इस दौरान अवैध मादक पदार्थ,अवैध शराब व हथियारों के विरुद्ध अभियान चलाया गया।पुलिस आयुक्तालय में सांय 5 से 7.30 तक प्रथम पारी और 7.30 से रात 10 बजे तक द्वितीय पारी तक समस्त थाना क्षेत्रों में हथियारबंद नाकाबंदी की गई। चिन्हित नाकाबंदी स्थानों पर दोनों पारियों में संदिग्ध वाहनों की गहनता से तलाशी ली गई तथा उनके कागजात भी चैक किए।
इसे भी पढ़ें – चार महिने पहले ट्रक लूटने का फरार आरोपी पकड़ा
सायं व रात्रिकालीन गश्त के दौरान 362 संदिग्ध वाहन चैक किए तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले आठ वाहन चालकों का 185 एमवी एक्ट के तहत चालान काटा गया।
राजकोप ऐप पर कुल 125 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान के साथ 43 संदिग्ध व्यक्तियों का पर्चा बी भरा गया। नौ बंपर लगे वाहनों,तीन बिना नंबरी वाहनों व 11 काला शीशा लगे वाहनों का भी चालान काटा गया। इस दौरान पुलिस थाना माता के थान द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध एक कार्रवाई की गई।