पुलिस को रोज पूरा करना होता है टास्क, अपराधियों की धरपकड़ जारी
- कमिश्ररेट जिला पश्चिम का ऑपरेशन हंट-2022 अभियान
- आमजन वाट्सएप नंबर 87645 19202 पर कॉल या मैसेज कर सूचना दे सकते हैं
- सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रहेगा
जोधपुर,मादक पदार्थो की तस्करी, आर्म्स एक्ट,हथियार सप्लाई,गलत ढंग से गाडिय़ां चलाना और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए कमिश्ररेट की जिला पश्चिम पुलिस की तरफ से ऑपरेशन हंट-2022 आरंभ किया गया है। 2 जुलाई से शुरू हुए इस अभियान में पुलिस ने अब तक कई कार्रवाइयां की हैं। छह दिनों में पुलिस ने कई आर्म्स एक्ट, मोटर व्हीकल आदि के प्रकरण बनाए हैं, तो टॉप 10 में शुमार 4 अपराधियों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि जिला पश्चिम की तरफ से ऑपरेशन हंट-2022 अभियान 2 जुलाई से शुरू किया गया है। इसके तहत पश्चिम के अधिकारियों को रोजाना टास्क दिया जा रहा है। अब तक अभियान के छह दिनों में जिला पश्चिम पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में 2,आर्म्स एक्ट में 3, आबकारी की 7, आरपीजीओ की 11 कार्रवाई की हैं। इसके अलावा 107 में 39, 108 में 4, 60 पुलिस एक्ट में 154, 185 एमवी एक्ट में 41 कार्रवाई की गई है।
डीसीपी वेस्ट यादव ने बताया कि टॉप टेन बदमाशों में शुमार 4 आरोपियों को पकडऩे के साथ 10 स्टेंडिग वारंटी एवं 75 वारंटियों की धरपकड़ की गई। आमजन से अपील की जाती है कि वे क्षेत्र में किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि नजर आने पर पुलिस द्वारा जारी वाट्सएप नंबर 87645- 19202 पर कॉल या मैसेज कर सकते हैं। सूचना देने वाले के बारे में जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews