ठेकों के बाहर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस का शिकंजा
- एक दर्जन शराबियों की धरपकड़
- बाइक और मोपेड जब्त
- कच्चा पक्का ढाबा हटाया
जोधपुर, कमिश्नरेट पुलिस ने अब रात आठ बजे के बाद शराब ठेकों के बाहर अवैध रूप से शराब पिलाने वहां बैठने वाले शराबियों की धरपकड़ का अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस द्वारा रोजाना कई शराबियों को ठेकों के बाहर से पकड़ा जा रहा है। बुधवार को जिला पश्चिम में विशेष अभियान चलाकर बासनी और सरदारपुरा में कार्रवाई की गई। एक दर्जन शराबियों को पकडऩे के साथ बाइक और मोपेड को जब्त किया गया।
एसीपी पश्चिम चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि सरदारपुरा थानाधिकारी सोमकरण,बासनी थानाधिकारी पाना चौधरी,शास्त्रीनगर थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह के साथ में मिलकर शराब ठेकों पर रेड दी गई। वहां पर अवैध ढंग से शराब पीने वालों की धरपकड़ की गई। दर्जन भर लोगों को 60 पुलिस एक्ट में हिरासत में लिया गया।
बासनी एरिया में एक कच्चा पक्का निर्माण हटाया गया। जिसमें बिठाकर लोगों को शराब पिलाई जाती थी। ओलंपिक रोड पर स्थित एक मॉल के नजदीक शराब ठेकों पर पुलिस के पहुंचने पर युवक भाग गए। तब पुलिस ने वहां से एक मोपेड और बाइक को जब्त किया। गाडिय़ां एमवी एक्ट में जब्त की गई है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews