- भीतरी शहर में निगम ने लाउड स्पीकर से किया जागरूक
- नोटिस वालों को आगाह
जोधपुर, शहर पर अभी दो दिनों तक तौकते तूफान का परिसंचरण रहेगा। नगर निगम की तरफ से शहर की भीतरी शहर की 116 इमारतों के मालिकों को नोटिस जारी हो रखे है। जीर्ण शीर्ण हालत वाली इन इमरतों को लेकर नगर निगम की तरफ से सुबह लाउड स्पीकर के जरिए नोटिस धारकों को जहां आगाह किया गया वहीं आमजन को भी तूफान से बचने की हिदायत दी गई।
इधर पुलिस आयुक्त जोस मोहन ने भी तूफान से हानि की आशंका में शहर के भीतरी इलाकों में भ्रमण किया। कोरोना संक्रमण के लिए शहर के नाकों पर भी पहुंचे। निरीक्षण के बाद सख्त दिशा निर्देश के साथ पुलिस के आलाधिकारियों को हिदायत दी। पुलिस आयुक्त जोस मोहन के साथ डीसीपी पूर्व धर्मेेद्र सिंह यादव, एसीपी पूर्व दरजाराम, एसीपी केंद्रीय देरावर सिंह, खांडाफलसा थानाधिकारी दिनेश लखावत आदि भी मौजूद थे।
ज्ञात रहे कि आगामी दिनों में बरसाती सीजन भी शुरू हो जाएगा। नगर निगम की तरफ से जर्जर इमारत मालिकों को नोटिस भी दिया गया है। इधर तौकते तूफान में नुकसान की आशंका में नगर निगम और पुलिस ने सावधानी बरतनी शुरू कर दी है। दो दिन तक शहर पर इसके असर के चलते प्रशासन अब अलर्ट मोड़ पर है।
ये भी पढ़े :- अस्पताल को भेंट की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर