होटल में पुलिस ने इंग्लैड- आस्ट्रेलिया वनडे मैच पर सट्टा पकड़ा,दो गिरफ्तार
- लेपटॉप,छह मोबाइल और लाखों को हिसाब किताब मिला
- फर्जी सिमों का हो रहा था इस्तेमाल
जोधपुर,होटल में पुलिस ने इंग्लैड- आस्ट्रेलिया वनडे मैच पर सट्टा पकड़ा,दो गिरफ्तार। शहर की सदर बाजार पुलिस ने नई सडक़ स्थित एक होटल में रेड देकर ऑन लाइन क्रिकेट पर सट्टा लगा रहे दो व्यक्तियों को पकड़ा है। होटल के एक कमरे से पकड़े गए दोनों व्यक्तियों के पास से छह मोबाइल,एक लेपटॉप और 5-6 लाख का हिसाब किताब ऑन लाइन मिला है।
यह भी पढ़ें – राजस्थान टीम में जोधपुर से शिवम व सपना चयनित
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर अब जांच आरंभ की है। बड़े रैकेट का खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस उपायुक्त पूर्व आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि नई सडक़ स्थित होटल शिवम में ऑन लाइन सट्टा लगाने की जानकारी मिली। इस पर सदर बाजार थाने के एसआई गोविंदराम आदि ने सर्च वारंट प्राप्त कर होटल के कमरा संख्या 302 में रेड दी।
वहां से दो व्यक्तियों मारवाड़ नगर महामंदिर निवासी पंकज चंदेल पुत्र अशोक चंदेल एवं सोजती गेट के अंदर कविराज का बाड़ा निवासी सचिन पुत्र अनिल चावरिया को पकड़ा गया।
यह लोग आस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच चल रहे वनडे क्रिकेट पर ऑन लाइन सट्टा लगा रहे थे। मौका स्थल से छह मोबाइल,एक लेपटॉप व ऑनलाइन सट्टा में लगाए गए 5-6 लाख का हिसाब किताब मिला है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बारे में अब सदर कोतवाली थानाधिकारी महेशचंद जांच कर रहे है।
मोबाइल में लगी थी फर्जी सिमेंं
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि किसी अन्य लोगों के नाम से सिमें उठाई गई जो ऑनलाइन सट्टा में प्रयुक्त की जा रही थी। पुलिस ने मोबाइल मय सिमों को जब्त कर लिया। अब इनसे सट्टेबाजों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।