पुलिस ने जेवर खरीदने और रखने वाली महिला व युवक को पकड़ा

  • नकबजनी प्रकरण
  • आठ तोला सोना और बरामद
  • अब तक 68 तोला सोना, दो किलो चांदी बरामद

जोधपुर, शहर के प्रताप नगर पुलिस थाना क्षेत्र में कमला नेहरू नगर डी सेक्टर में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने रविवार को खुलासा करते हुए दो नाबालिगों को निरूद्ध करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनके पास से 60 तोला सोना और दो किलो चांदी के जेवर आदि बरामद किए थे। इसमें 934 ग्राम सोना चोरी होना बताया गया। इस पर सोमवार को पुलिस ने आठ तोला सोना और बरामद कर उसे खरीदने या अपने पास रखने वाली एक महिला और युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में अब तक पांच लोग पकड़े जा चुके हैं।

प्रतापनगर के कमला नेहरू नगर डी सेक्टर 142 में रहने वाले मोहम्मद अर्ष पुत्र मोहम्मद अयूब की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया था। इसमें बताया कि 9 फरवरी को उसके मामा मुंबई चले गए थे। परिवार के लोग पास मेें अन्य घरों में रहते हैं। 17 फरवरी को मामा के घर में चोरी होने का पता लगा। घर से अज्ञात चोर बड़ी मात्रा में सोना और चांदी लेकर चले गए थे। इस बड़ी चोरी की वारदात का खुलास करने के लिए एडीसीपी हरफूूल सिंह के सुपरविजन में गठित टीम में एसीपी प्रतापनगर प्रेम धणदे, प्रतापनगर थानाधिकारी सोमकरण, डीएसटी प्रभारी निरीक्षक मनीष देव के साथ जवानों को लगाया गया।

डीसीपी पश्चिम वन्दिता राणा ने बताया कि पुलिस ने साइबर सैल की मदद ली और आखिरकार एक शातिर नकबजन के साथ दो नाबालिगों को संरक्षण में लिया गया। आरोपी चांदना भाखर ज्योति नगर निवासी अमीरखां उर्फ मोंटू पुत्र चांद मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर रविवार को 60 तोला सोने और दो किलो चांदी के आइटम बरामद किए है।

प्रतापनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि प्रकरण में आज 8 तोला सोना और जब्त किया गया है। सोने को रखने या खरीदने वाली एक महिला कुत्तों का बाड़ी सूरसागर की रहने वाली सुल्ताना पत्नी सत्तार खां एवं नया तालाब मालियों की बगेची के पास रहने वाले सत्तार उर्फ शानू पुत्र अब्दूल गफ्फार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की टीम में एसआई रामकृष्ण ताड़ा, एएसआई श्रीराम, मदनसिंह,साइबर सैल के प्रेमचौधरी, हैडकांस्टेबल डीएसटी के बजरंग सिंह, पूराराम, ओमाराम,भरतलाल, शिवलाल एवं कांस्टेबल शंकर कुमावत,हरीराम,विश्वप्रताप सिंह, डीएसटी के कांस्टेबल बलवीर, फरसाराम, सुनील एवं सुरेश शामिल थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews