सार्वजनिक प्रयोजनार्थ 862.18 बीघा भूमि आवंटन की स्वीकृति

प्रशासन गांवों के संग अभियान- 2021 में प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर निर्णय

जोधपुर, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 में प्राप्त प्रस्तावों में सार्वजनिक प्रयोजनार्थ नियम 1963 के तहत ग्राम पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र,पशु चिकित्सा केंद्र एवं 33/11 केवी जीएसएस,जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग,आंगनवाड़ी केंद्र एवं सिविल न्यायालय एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय के लिए कुल 657-04 बीघा भूमि आवंटन कर इन सभी विभागों की मांग अनुसार एवं जन सुविधा के लिए भूमि का आवंटन स्वीकृत किया।

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान -2021 के अंतर्गत जोधपुर जिले में राजस्व प्रशासन द्वारा आमजन के हितार्थ और सार्वजनिक प्रयोजनार्थ विभिन्न विभागों की मांग के अनुसार एवं जन सुविधा के लिए प्राप्त आवेदनों व प्रस्ताव का संज्ञान लेकर 657-04 बीघा भूमि आवंटन को स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक प्रयोजनार्थ आवंटित भूमि में बाप उपखंड के ग्राम पंचायत धोलिया में जलदाय विभाग को 5 बीघा भूमि, फलोदी उपखंड के बावड़ीकला ग्राम पंचायत में 629.04 बीघा भूमि सरकारी कार्य हेतु आरक्षित की गई है।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में उपखंड बालेसर के ग्राम पंचायत खुड़ियाला में 5 बीघा भूमि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 1 बीघा भूमि आंगनवाड़ी केन्द्र, विजयनगर, बिलाड़ा उपखंड के हरियाढाणा ग्राम पंचायत में 2 बीघा भूमि राजकीय पशु चिकित्सालय के लिए,बावड़ी उपखंड के बासनीडावरा ग्राम पंचायत में 1 बीघा भूमि उप-स्वास्थ्य केंद्र के लिए, बाप उपखंड के ग्राम पंचायत बाप में 5 बीघा भूमि काजी हाउस के लिए और 5 बीघा भूमि ठोस कचरा प्रबंधन के लिए, लोहावट उपखंड के ग्राम पंचायत मांजूनगर में 1.10 बीघा भूमि 33/11 केवी जीएसएस के लिए आवंटित की गई है। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न उपखंडों में सार्वजनिक प्रयोजनार्थ कुल 862.18 बीघा भूमि के आवंटन को स्वीकृति दी गई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews