पुलिस ने टायर ब्रस्ट कर किया से अवैध डोडा पोस्त व हथियार बरामद,एक तस्कर गिरफ्तार
स्कॉर्पियो से फर्जी नंबर प्लेट,बारह बोर, पिस्टल,कारतूस,एक हॉकी बट बंदूक अवैध हथियार भी मिले
जोधपुर,पुलिस ने टायर ब्रस्ट कर किया से अवैध डोडा पोस्त व हथियार बरामद,एक तस्कर गिरफ्तार। जिला ग्रामीण की खेड़ापा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
तलाशी के दौरान स्कॉर्पियो से फर्जी नंबर प्लेट, बारह बोर,पिस्टल और उसके कारतूस,एक हॉकी,बट बंदूक आदि अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें – कार ट्रैक्टर और तीन बाईक चोरी
खेड़ापा थानाधिकारी लाखाराम ने बताया कि कार्रवाई अलसुबह छह बजे बावड़ी कस्बे में की गई। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक स्कॉर्पियो को रोकने का इशारा किया। इस पर चालक ने गाड़ी भगा दी। पुलिस की टीम ने स्कॉर्पियो का पीछा कर टायर ब्रस्ट कर गाड़ी रुकवाई।
तलाशी के दौरान करीब चार क्विंटल अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया। स्कॉर्पियो से फर्जी नंबर प्लेट और अवैध हथियार भी बरामद किए गए।मामले में दांतीवाड़ा निवासी राहुल नामक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी चित्तौड ग़ढ़ के बेगू से मादक पदार्थ भरकर ला रहा था।