अंतरराज्यीय नकबजनी गैंग को प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस चुराए गए जेवरात बरामद
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),अंतरराज्यीय नकबजनी गैंग को प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस चुराए गए जेवरात बरामद। सूरसागर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय नकबजनी गैंग के तीन सदस्यों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। उनसे चोरी के आभूषण जब्त किए गए है।
थानाधिकारी हरीश चन्द्र सोलंकी ने बताया कि गत 19 अक्टूबर को एक घर में हुई चोरी के प्रकरण में कार्रवाई करते हुए उमरेटी पीएस वरला जिला बरवानी मध्यप्रदेश हाल अकल कुुआ सोरापाडा जिला नन्दुरबाग महाराष्ट्र निवासी राजपालसिंह पुत्र जोतसिंह और उमरेटी पीएस वरला जिला बरवानी मध्यप्रदेश निवासी शेरसिंह पुत्र त्रिलोकसिंह व मोहनसिंह पुत्र नुरबीनसिंह को पकड़ा है।
उनकी निशादेही से सोने का नेकलेस,एक जोङी सोने की झूमरिया,दो जोङी सोने के टॉप्स, एक सोने की अगूंठी तीन सोने की बालियां बरामद की गई।
