- 12 की अब भी तलाश
- 11 दिन पूर्व फरार हुए थे 16 बंदी
जोधपुर, जिले के फलोदी कस्बे के उप कारागृह से 11 दिन पूर्व फरार हुए 16 बंदियों में से एक और बंदी को गिरफ्तार करने में जोधपुर ग्रामीण पुलिस को सफलता मिली है। अब तक पुलिस चार बंदियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि अभी भी 12 बंदी अब भी फरार चल रहे हैं। जिनकी जोधपुर ग्रामीण पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया है कि गत 5 अप्रैल को फलोदी के उप कारागृह से 16 बंदी जेल प्रहरियों पर सब्जी व मिर्ची फैंककर जेल का दरवाजा खोलकर फरार हो गए थे। जिसके बाद मुख्य प्रहरी की रिपोर्ट पर फलोदी थाने में जेल से फरार हुए 16 बंदियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उन सभी की सरगर्मी से तलाश शुरू की। इस कड़ी में ग्रामीण एसपी अनिल कयाल ने अपने सुपरविजन में विभिन्न टीमों का गठन किया।
इन टीमों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार के निर्देशन में वृताधिकारी फलोदी पारस सोनी के नेतृत्व में फलोदी थानाप्रभारी राकेश ख्यालिया, पुलिस निरीक्षक सुरेश चौधरी, बाप थानाप्रभारी हरीसिंह राजपुरोहित, मतोड़ा थानाप्रभारी नेमाराम, स्पेशल टीम प्रभारी एएसआई अमानाराम ने फरार कैदियों की आसूचना व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संपूर्ण डाटा बैस तैयार कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू की।
आज कांस्टेबल भंवरलाल व मोहनसिंह इंदा की आसूचना के आधार पर फरार बंदी बाप थानान्तर्गत खिदरत निवासी 22 वर्षीय महेंद्र पुत्र पप्पूराम उर्फ मोहनराम गोदारा (विश्नोई) को बाप हलका क्षेत्र से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है।