जोधपुर, कोरोना संक्रमण काल में अग्रिम पंक्ति में रहकर कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम करने वाले पुलिस, होमगार्ड, आरएसी, सीआईएसएफ और जिला परिषद सहित अन्य विभागों के अधिकारियों और कार्मिकों के बुधवार को वैक्सीन लगाई गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलवंत मंडा ने बताया कि कोविड से बचाव के लिए हेल्थ वर्करों के बाद अब दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्करों को कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। बुधवार को राजस्व, पुलिस, बीएसएफ,आईटीबीपी, सीआईएसएफ, होमगार्ड और आरएसी के अधिकारियों और जवानों को टीका लगाया गया। रिजर्व पुलिस लाइन जोधपुर आयुक्तालय में पुलिस कमिश्नर जोस मोहन, रेंज आईजी नवज्योति गोगोई, डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र सिंह यादव, डीसीपी वेस्ट आलोक श्रीवास्तव, डीसीपी मुख्यालय व यातायात राजेश मीणा, डीसीपी क्राइम राजकुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने टीकाकरण में भाग लिया। उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाकर अन्य जवानों को इसके लिए प्रोत्साहित किया। जोधपुर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के अधिकारियों और जवानों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। एयरपोर्ट पर कोरोना की पहली वैक्सीन सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार को लगी व उसके बाद सभी अधिकारियों और जवानों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। एयरपोर्ट पर मेडिकल टीम ने सीआईएसएफ के करीब 70 अधिकारियों व जवानों को कोरोना वैक्सीन लगाई। इधर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंद्रजीत सिंह यादव ने राजीव गांधी सेवा केंद्र में टीका लगाकर केंद्र का शुभारंभ किया। इसके बाद जिला परिषद के अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों का टीकाकरण किया गया। सभी को वैक्सीनेशन की प्रक्रिया से गुजारा गया। टीकाकरण होने के बाद सभी को 30 मिनट के ऑब्जर्वेशन में रखा गया।