pocsos-accused-mandor-escapes-from-open-jail-fear-of-jumping-into-nagadari

पॉक्सो का मुल्जिम मंडोर खुली जेल से फरार,नागादड़ी में कूदने की आशंका

एसडीआरएफ और गोताखोर कर रहे तलाश

जोधपुर,शहर के मंडोर खुला बंदी शिविर जेल से पॉक्सो का एक मुल्जिम फरार हो गया। दो दिन तक लापता रहने पर अब केस दर्ज करवाया गया। उसका सामान नागादडी के पास में झांडियों में मिला। उसके नागादड़ी में कूदने की आशंका में आज उसकी तलाश आरंभ करवाई गई है। एसडीआरएफ और गोताखोर नागादड़ी के पानी में उसकी तलाश कर रहे हैं। दोपहर तक उसका पता नहीं चला है। पुलिस ने उसके उदयपुर जाने की आशंका में भी सूचना दी है।

थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि मंडोर ओपन शिविर जेल में उदयपुर तेजावास निवासी रंगा पुत्र जग्गा गमेती को पॉक्सो एक्ट प्रकरण में जेल हुई थी। उसके चाल चलन के आधार पर बाद में उसे जोधपुर मंडोर खुली जेल भेज दिया गया। उसकी सजा भी पूरी होने वाली थी। यहां ओपन जेल में बंदियों की संख्या की गई तो वह नहीं मिला। दो दिन तक लापता रहने पर अब जेल प्रहरी जितेंद्र ने उसकी फरारी की रिपोर्ट दी।

थानाधिकारी ने बताया कि रविवार की शाम को किसी राहगीर ने सूचना दी कि नागादड़ी के पास में झाडियों में दो बैग और कुछ सामान पड़ा है। पुलिस ने जांच में पता लगाया कि यह सामान मुल्जिम रंगा का ही है। उसके नागादडी में कूदने की आशंका में आज सुबह एसडीआरएफ और गोताखोरों को बुलाया गया और उसकी तलाश आरंभ करवाई गई है। फिलहाल पानी में उसका पता नहीं चला है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews