Martial Arts

मोयल अकादमी के खिलाड़ियों ने मार्शल आर्ट में दिखाया जलवा

तीन गोल्ड एक सिल्वर तथा 7 ब्रॉन्ज मेडल सहित 11 मेडल जीते

जोधपुर(डीडीन्यूज),मोयल अकादमी के खिलाड़ियों ने मार्शल आर्ट में दिखाया जलवा। मोयल फेंसिंग, मार्शल आर्ट एवं स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक मोयल ने बताया कि जयपुर के मालवीय का़ॅन्वेंट स्कूल में तृतीय राज्य स्तरीय कलारियपट्टू प्रतियोगिता आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ियों ने सब जूनियर,जूनियर एवं सीनियर वर्ग में तीन स्वर्ण पदक, एक रजत पदक तथा सात कांस्य पदक जीत कर कामयाबी का परचम लहराया।

यह भी पढ़िए – राज्य स्तरीय 79वें स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में

टीम कोच मोहम्मद इकबाल मोयल के नेतृत्व में सब जूनियर वर्ग के हाई किक इवेंट में मोहम्मद इकरार मोयल ने स्वर्ण पदक एवं मोहम्मद अहमद ने कांस्य पदक जीता, जूनियर बालिका वर्ग में कनीज़ फातिमा मोयल ने कांस्य पदक तथा सीनियर वर्ग में मोहम्मद हुसैन भाटी ने स्वर्ण पदक जीता।

काईपौरू इवेंट (फाइट इवेंट) के खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्ग के सब जूनियर बालक वर्ग में मोहम्मद इकरार मोयल ने स्वर्ण पदक, मोहम्मद अहमद ने रजत पदक तथा मोहम्मद जुबेर मोयल,मोहम्मद शीश,खुबेब मोदी ने कांस्य पदक, जूनियर बालिका वर्ग में कनीज़ फातिमा मोयल ने कांस्य पदक एवं सीनियर बालक वर्ग में मोहम्मद हुसैन भाटी ने कांस्य पदक जीते।

जोधपुर पहुंचने पर खिलाड़ियों का संस्कार बाल निकेतन स्कूल के संचालक मोहम्मद साजिद,अकादमी के अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक मोयल, जिला तलवारबाजी संघ की सचिव परवीन बानो,प्रशिक्षक मोहम्मद इकबाल मोयल,तलवारबाजी एन आईएस कोच नसीम बानो आदि ने पदक एवं माला पहनाकर सम्मानित किया एवं बधाई दी।

विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए