जोधपुर, जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हमें स्वयं को बाद में व समाज को पहले प्राथमिकता देते हुए कोविड-19 से बचाव के लिए अधिकाधिक प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आना चाहिए और जीवन रक्षा का फर्ज निभाना चाहिए। एक सकारात्मक सोच ही समाज में सकारात्मक बदलाव लाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक व्यापारिक संगठन, संस्थाओं के प्रतिनिधियों को कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइड लाइन की बेहतर पालना सुनिश्चित कर इस मुहिम में अपना योगदान अवश्य देना चाहिए।
जिला कलेक्टर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए प्लाज्मा डोनेट करने वाले प्लाज्मा डोनर्स के साथ ही कोविड-19 की बेहतर पालना करने वाले व्यापारियों को स्टार कैंपेनर के रूप में सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि स्टार कैंपेनर कार्यक्रम का मूल उद्देश्य तब ही सार्थक होगा जब समाज के अंतिम छोर तक प्रत्येक व्यापारिक संगठन, संस्था व व्यक्ति पॉजिटिव माइंड सेट के साथ स्वयं जागरूक होकर कोविड-19 गाइडलाइन के बेहतर प्रबंधन की इस जिला प्रशासन द्वारा चलाई गई मुहिम से जुड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है की सम्मानित होने वाले प्लाज्मा डोनर्स के साथ ही स्टार कैंपेनर व इनसे प्रेरित होने वाले प्रत्येक जोधपुरवासी का सहयोग हमें कोविड- 19 संक्रमण से बचाव व संरक्षण के लिए चलाए जाने वाले हर आंदोलन में मिलेगा। नगर निगम आयुक्त आरएस तोमर ने कहा कि हमेशा विपरीत परिस्थितियों ने ही हीरोस को जन्म दिया है। प्रतिकूल परिस्थितियों में समाज का संरक्षण करने के लिए आगे आने वाले व्यक्तियों को हमेशा याद किया जाता है। हम सभी को चाहिए कि हम मिलकर कोविड-19 संक्रमण से जोधपुर को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करें। एडीएम सिटी द्वितीय सीमा कविया ने मिशन जीवन रक्षा के तहत चलाए जा रहे स्टार कैंपेनर कार्यक्रम के साथ ही प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आने वाले सभी व्यक्तियों का आभार प्रकट किया। जिला कलेक्टर ने जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन की बेहतर पालना करने वाले प्रतिष्ठानों को स्टार कैंपेन के तहत रातानाडा स्थित अजीत साइकिल के हितेश भाटी, फ्रेस्प्रेसो कैफे के दीपक, वेजिटेबल मार्ट के जितेंद्र भाटी व चाय की दुकान करने वाले पृथ्वीराज को स्टार प्रतीक देकर सम्मानित किया। सभी सम्मानित स्टार कैंपेनर ने अपने द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन की बेहतर पालना के लिए किए जा रहे प्रयासों को विस्तार से बताया। जिला कलेक्टर ने प्लाजा डोनेट करने वाले अभिषेक टाक, दीपक सिंह गहलोत, अरविन्द कुमार जोशी, अभिषेक सिंघवी, प्रशंात सिंघवी, मुकेश जैन, मोहसिन खान, मेहताब लखानी, विजय अरोडा, आदित्य मूंदड़ा, प्रकाश चौधरी, नरेन्द्र सिंह राठौड़, आदित्य सिंघल, वीरेन्द्र प्रजापत, वीरेन्द्र सोनी, राकेश चौहान, कार्तिक कल्ला, टी.माथुर, पंकज संाखला, अभिषेक जैन, रोनक सिंह, रूपेश मेहता, पूनीत डागा, पूनीत राव, विजय नागर, प्रदीप शर्मा, जैसल गुलेच्छा, वसिम बैलिम, वसिम अहमद एवं अंकुश सिंघल को सम्मानित किया। बैठक में उपायुक्त नगर निगम आकांक्षा बेरवा व डॉ. अमित यादव तथा समाजसेवी उम्मेद राज जैन के साथ जोधपुर ब्लड डोनर्स ग्रुप के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।