केरू और वार्ड 36 में लगाए सीसीटीवी कैमरे

जोधपुर, शहर में बढ़ते अपराधों की रोकथाम और अपराधियों को जल्द पकडऩे के लिए पहचान हो इसके लिए कमिश्ररेट पुलिस जनसहयोग से कई स्थानों पर अब सीसीटीवी कैमरे लगाने लगी है। मंगलवार को राजीव गांधी नगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि जनसहयोग से केरू और इसके आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। ग्राम पंचायत केरू में सरपंच फरसाराम भंवरिया के सहयोग से 12 आई कैमरे लगाए गए। इधर सदर कोतवाली पुलिस थानाधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि एसीपी केंद्रीय देरावर सिंह के सानिध्य में वार्ड नंबर 36 की पार्षद जाफरान ने मिलकर आचार्यों का मोहल्ला, किला घाटी रोड एवं लायकान मोहल्ला में कैमरे लगाए गए, ताकि आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

Similar Posts