जोधपुर, मित्रता दिवस के अवसर पर पर्यावरण के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए जोधपुर ब्लड डोनर्स तथा पर्यावरण एवं समग्र विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में सुशांत सिटी भाकरासनी में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विकास समिति के रघुराज उपाध्याय ने बताया की समिति के प्रथम कार्यक्रम के प्रथम चरण में शीशम, केशिया, पीपल, कचनार, गुलर, बरगद, जामुन, आंवला, शहतूत, इमली आदि के 40 पौधे लगाए गए।
जेबीडी समूह के संस्थापक विशाल हिन्दुस्तानी ने बताया की पौधारोपण कार्यक्रम में तनावड़ा सरपंच विनोद प्रजापत, गाँव भाकरासनी से रेशमाराम, तपसी राम, बाबूलाल, सुरेश, भैरूं सिंह खिंची, बनवारी लाल, बुधाराम लटियाल तथा जोधपुर ब्लड डोनर्स समूह से नरेन्द्र सिंह राठौड़, देवेन्द्र जनसारी, सुमित माहेश्वरी, ललित चैहान, नवनीत बोहरा, परीक्षित शर्मा, तनवीर सिंह, मोहसिन खान एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे। तनावड़ा सरपंच पति विनोद प्रजापत ने कहा कि कोरोना महामारी पश्चात हम सभी ऑक्सीजन की महत्ता भलीभांति समझ चुके हैं एवं हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।
वृक्ष पर्यावरण को शुद्ध करते हुए वर्षों तक हमें निशुल्क और निर्बाध ऑक्सीजन सप्प्लाई करते हैं। उन्होंने पौधारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए पौधों की सुरक्षा एवं सार-संभाल हेतु ट्री गार्ड उपलब्ध करवाने की घोषणा की। समिति के बलकीत सिंह ने बताया की सुशांत सिटी एवं भाकरासनी को हरित ग्राम बनाने के संकल्प में द्वित्य चरण का वृक्षारोपण 8 अगस्त हरियाली अमावस्या के अवसर पर किया जाएगा।
आगामी पूरे हफ़्ते में पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण के प्रति जनचेतना अभियान चलाया जाएगा। पौधारोपण कार्यक्रम में विशेष रूप से मार्गदर्शन देने हेतु बॉटनी के रिटायर्ड लेक्चरर डॉ ओपी सुथार मौजूद थे। रोपे गए पौधों की सार-संभाल एवं देखभाल करने का संकल्प लेते हुए गाँव वासियों ने इस अभिनव पहल हेतु जोधपुर ब्लड डोनर्स समूह एवं पर्यावरण एवं समग्र विकास समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
ये भी पढें – मानसून सत्र में बहाल हो कार्मिकों की पुरानी पेंशन – डॉ० पसबोला
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews