Doordrishti News Logo

जोधपुर, उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड जोधपुर जिला द्वारा आज शनिवार को पर्यावरण दिवस के अवसर पर रेलवे डीएस कॉलोनी में पौधारोपण  कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष गीतिका पाण्डेय मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पौधारोपण  किया गया। जिला आयुक्त धीरुमल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं सहायक जिला आयुक्त  व मंडल कार्मिक अधिकारी रमेश कुमार शर्मा,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय एमके मीणा, जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा द्वारा भी पौधारोपण किया गया। सभी रोपे गये पौधों की देखभाल करने तथा उन्हें वृक्ष बनने तक संरक्षण देने का कार्य करने की जिम्मेदारी ली गई। मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा बच्चों को पर्यावरण के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला सचिव विवेक शील जिला संगठन आयुक्त स्काउट मनीष थानवी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त विजय रायपुरिया एवं जिला संगठन आयुक्त गाइड नमिता चौधरी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – बैंकिंग सोसाईटी की तरफ से जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री वितरित