पीयूष कालेर ने राज्य तैराकी में दो कांस्य पदक जीतकर जोधपुर का नाम किया रोशन

जोधपुर(डीडीन्यूज),पीयूष कालेर ने राज्य तैराकी में दो कांस्य पदक जीतकर जोधपुर का नाम किया रोशन। राजस्थान तैराकी संघ के तत्वावधान में कोटा स्थित विजया राजे सिंधिया तरणताल पर 12 से 14 जुलाई को आयोजित 36वीं जूनियर राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में सूर्यनगरी के तैराक पीयूष कालेर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य पदक अपने नाम किए और जोधपुर का मान बढ़ाया।

सामाजिक सुरक्षा के प्रदेश भर में 4206 कैंप में 85 हज़ार से अधिक लोग लाभान्वित

प्रतियोगिता में पीयूष ने 800 मीटर फ्रीस्टाइल और 1500 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में कांस्य पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
पीयूष कालेर,सेंट्रल एकेडमी स्कूल में 9वीं का छात्र है। तैराकी प्रशिक्षक सुरेन्द्र सोनी के निर्देशन में नियमित रूप से प्रशिक्षण ले रहे हैं। तैराकी प्रशिक्षक सुरेन्द्र सोनी ने बताया कि पीयूष की लगन और मेहनत का ही परिणाम है कि उसने राज्य स्तर की इस बड़ी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने पीयूष के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अगर इसी तरह मेहनत जारी रही तो वह जल्द ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सूर्यनगरी का नाम रोशन करेगा।

Related posts: