Doordrishti News Logo

जोधपुर, सूर्यनगरी में संत शिरोमणि पीपा महाराज की 698वीं जयंती आज श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ गाइड लाइन के अनुसार सादगी से मनाई गई। शहर में स्थित पीपा महाराज के मन्दिरों पर पुजारियों द्वारा पूजा-अर्चना की गई। समाज बंधुओं ने अपने अपने घरों में रह कर पूजा अर्चना की। इस दौरान समाज के लोग अपने-अपने घरों में पीपा महाराज की पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण के लिए विशेष प्रार्थन की। इसके साथ ही भजन-कीर्तन, गुरु गुणगान तथा पीपा महाराज के जीवन चरित्र पर चर्चा के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। अपने घर में बने भोजन का गुरु देव को भोग लगाया तथा प्रसादी ग्रहण की।

Pipa Jayanti celebrated with reverence and devotion in Jodhpur

सरकारी गाइड लाइन के अनुसार विजय चौक स्थित पीपा महाराज के मन्दिर पर सुबह 8.30 बजे श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ पूजा तथा आरती का आयोजन रखा गया। इससे पूर्व मन्दिर शिखर पर ध्वजा रोहण किया गया। इस अवसर पर भक्तजनों को प्रवेश नहीं दिया गया। श्री समस्त पीपा क्षत्रिय न्याति ट्रस्ट रातानाडा जोधपुर के अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा ने विजय चौक स्थित पीपाजी मंदिर में पूजा अर्चना की। इस अवसर पर पार्षद कब्बुलाल दैय्या, हनुमान चावड़ा, पुखराज पंवार, मोहन लाल सोलंकी, जेठमल चावड़ा, जेठमल दैय्या, अशोक चावड़ा, मिश्रीलाल दैय्या, ताराचंद चौहान, पूनाराम परिहार, तेजाराम राखेचा, बद्रीलाल राखेचा उपस्थित थे।

अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा ने बताया गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पीपा जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम प्रस्तावित था लेकिन कोरोना काल के चलते जुलूस, भक्ति संध्या, सामूहिक प्रसादी, रक्तदान आदि के अन्य सभी कार्यक्रम निरस्त करने पड़े। उन्होंने बताया कि पीपा समाज के लोग अपने-अपने घरों में रहकर पीपा महाराज की जयंती मना रहे हैं। श्री पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट मसूरिया के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान ने बताया कि मसूरिया स्थित पीपा महाराज की प्रतिमा पर कोरोना गाइड लाइन के अनुसार जला भिषेक कर पूजा अर्चना की गई। दर्जियों का चौक स्थित राम बंगला में भी पूजा अर्चना की गई।

ये भी पढ़े :- बोरानाडा कोविड केयर सेंटर का अवलोकन किया, मरीजों से मिले मंत्री शेखावत

Related posts: