महात्मा गांधी के जीवन व कार्यो पर आधारित चित्र प्रदर्शनी शुरू
जोधपुर, आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के तहत सरदार राजकीय संग्रहालय जोधपुर में महात्मा गांधी के जीवन व कार्यों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ रविवार को शहर विधायक मनीषा पंवार द्वारा विभिन्न गणमान्य अतिथियों की उपस्थिती में किया गया।
अधीक्षक पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग जोधपुर वृत इमरान अली ने बताया कि पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, राजस्थान द्वारा संग्रहालयों में संग्रहित पुरासामग्री की जानकारी आमजन तक पहुंचाकर ज्ञानार्जन एंव कलात्मक पुरासामग्रियों का प्रचार-प्रसार का कार्य अनवरत रूप से किया जाता रहा है। इसके संदर्भ में आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के तहत राजकीय संग्रहालय में इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी के संपूर्ण जीवन चित्रण को देखने के लिये विभिन्न देशी विदेशी पर्यटकों द्वारा राजकीय संग्रहालय जोधपुर पहुंच कर प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। प्रदर्शनी 8 मार्च तक सरदार राजकीय संग्रहालय, उम्मेद उद्यान चलेगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews