मिनी ट्रक की टक्कर से पिकअप चालक की मौत
भाई और मिनी ट्रक का चालक हुए गंभीर घायल
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),मिनी ट्रक की टक्कर से पिकअप चालक की मौत।देचू थाना क्षेत्र के सरहद फतेहगढ़ के निकट मिनी ट्रक ने पिकअप को सामने से टक्कर मार दी,जिससे पिकअप चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि रातडियां भणियाणा जिला जैसलमेर निवासी कैलाश भार्गव (34) पुत्र गंगाराम भार्गव अपने भाई मदनलाल के साथ पिकअप में अनाज की बोरियां भरकर झाबरा निवासी सुरेश पुत्र भवरलाल माहेश्वरी के साथ ओसियां जा रहा था।
मिनी ट्रक चालक पुंगलिया जोधपुर निवासी देदाराम पुत्र सगताराम अपना वाहन लेकर जैसलमेर की ओर जा रहा था। गलत दिशा में आते हुए उसने पिकअप को टक्कर मार दी।दुर्घटना में पिकअप चालक कैलाश भार्गव की मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप में सवार सुरेश माहेश्वरी और मिनी ट्रक चालक देदाराम गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उपजिला अस्पताल देचू से जोधपुर रेफर किया गया। पिकअप का अगला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मिनी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
