फिजीशियन का महाकुंभ राजऐपीकोन 26-27 को
जोधपुर,फिजीशियन का महाकुंभ राजऐपीकोन 26-27 को। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में 26-27 अक्टूबर को आयोजित होगा। इस दो दिवसीय 36 वें एनुअल कॉन्फ्रेस ऑफ एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया राजस्थान चेप्टर ‘राजऐपीकोन 2024’ को भव्य उदघाटन 26 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे नेशनल एपीआई के प्रेसीडेंट डॉ मिलिंद वाइ नाडकर के मुख्य आतिथ्य में होगा।
यह भी पढ़ें – वनपाल की सजगता से पकड़ा युवक को, टोपीदार बंदूक बरामद
आयोजन अध्यक्ष डॉ आलोक गुप्ता, सचिव डॉक्टर गौतम भंडारी ने बताया कि कॉन्फ्रेस में नेशनल इलेक्टनेशनल एपीआई के प्रेसीडेंट डॉ ज्योर्तिमय पाल,जनरल सेक्रेटरी डॉ अगम सी वोरा,पूर्व प्रसीडेंट डॉ केके पारीक,पूर्व सेक्रेटरी डॉ गिरीश माथुर,मारवाड मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ एमके आसेरी तथा डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ बीएस जोधा आदि विशेष अतिथि होंगे।