physical-test-of-successful-candidates-of-written-examination-from-1st-to-3rd-november

कांस्टेबल भर्ती 2021

लिखित परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट 1 से 3 नवंबर को

जोधपुर,पुलिस आयुक्तालय जोधपुर में कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व शारीरिक माप तोल परीक्षा 1 से 3 नवंबर तक प्रात: 5 बजे राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र मंडोर रोड में आयोजित होगी।

 पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं यातायात विनीत कुमार बंसल ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पुलिस मुख्यालय द्वारा वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र वेबसाइट पर डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला शनिवार को जोधपुर आएंगे

उन्होंने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र, लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र व फोटो पहचान पत्र, चार पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ एवं कांस्टेबल भर्ती 2021 की विज्ञप्ति के बिंदु संख्या 11 में वर्णितअनुसार मूल प्रमाण पत्रों व प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देश एवं अंकित दिनांक को प्रात: 5 बजे राजस्थान पुलिस परीक्षा केंद्र मंडोर रोड जोधपुर पर शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक माप तोल परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews