फलोदी ने धूमधाम से मनाया पहला जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह

  • अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने किया ध्वजारोहण
  • विभिन्न आकर्षक कार्यक्रम हुए

फलोदी,फलोदी ने धूमधाम से मनाया पहला जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह। फलोदी जिला बनने के बाद पहला जिला स्तरीय कार्यक्रम 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया गया। परमवीर मेजर शैतान सिंह स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय समारोह में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया,परेड निरीक्षण किया, मार्चपास्ट की सलामी ली।

 

स्वतंत्रता सेनानियों तथा उत्कृष्ट कार्यों एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए जिला प्रशासन की ओर से 35 जनों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राष्ट्र की विभिन्न संस्कृतियों राजस्थानी, वीरगाथाकाल के नाटक का मंचन और देश भक्ति गीतो पर नृत्य ने लोगों का मन मोहा लिया। इस अवसर पर शाले मोहम्मद ने सम्बोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य,पेयजल,सड़क सहित हर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर कीर्तिमान स्थापित किये हैं। हाल ही में एक साथ 17 नए जिलों और 3 संभागों का गठन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दूरगामी सोच का ही परिणाम है कि आज हम अपने जिले फलोदी में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मना रहे हैं। उन्होंने फलोदी शहर में देश का प्रसिद्ध लटियाल माता का मंदिर,कल्याण राव का मंदिर, शान्ति नाथजी का मंदिर महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल हैं। जिले के जाम्बा ग्राम में गुरु जंभेश्वर का प्रसिद्ध मंदिर एवं कोलू पाबूजी ग्राम में लोक देवता पाबूजी का विख्यात मंदिर तथा पैनोरमा स्थित है। इसी प्रकार जिले के बैंगटी ग्राम में लोक देवता हडबूजी का मंदिर एवं सुवाप ग्राम में करणी माता का प्रसिद्ध मंदिर हैं। ग्राम खीचन में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में साईबेरियन क्रेन शीतकालीन प्रवास पर आती हैं जिसके कारण खीचन ग्राम संपूर्ण भारत वर्ष एवं विदेशी पर्यटकों का पसंदीदा स्थल बन गया है। नवसृजित फलौदी जिले में कुल 3 विधानसभा क्षेत्र फलौदी,लोहावट व पोकरण शामिल हैं। नवसृजित जिले में प्रशासनिक रूप से कुल 6 उपखंड कुल 8 पूर्ण तहसील,4 उपतहसील,7 पंचायत समिति एवं 6 उपखंड फलौदी,लोहावट,आऊ,देचू,बाप और बापिणी शामिल हैं। पहले जोधपुर मुख्यालय से फलोदी शहर की दूरी 143 किलोमीटर थी जिससे आम आदमी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था उसके समाधान के लिए मुख्यमंत्री ने फलोदी को ही जिला मुख्यालय बना दिया।

इसे भी पढ़ें- पत्रकार राजीव गौड़ को बेदिल बीकानेरी पुरस्कार

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों के उत्थान और गाँवों के विकास के साथ ही गांधीजी के सपनों के अनुरूप तरक्की पाने के लिए महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज्य को आधार मानकर अपने कार्यों को अंजाम दिया है। महात्मा गांधी के आदर्शों और उपदेशों पर चलकर ही सामाजिक सद्भाव,अमन-चैन और विकास को पाया जा सकता है। अब हमारी सरकार महिलाओं में डिजिटल साक्षरता को प्रोत्साहित करने के लिए इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना भी शुरू कर चुकी है जिसके माध्यम से राज्य की महिलाओं को निःशुल्क मोबाइल फोन तीन साल की इंटरनेट सुविधा के साथ दिए जा रहे हैं। योजनाओं का लाभ पहुंचाने की मंशानुरूप राज्यभर में महंगाई राहत कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई,लोहावट विधायक किशनाराम विश्नोई,नगरपालिका चेयरमैन पन्नालाल व्यास,नगरपालिका उपसभापति सलीम खान नागौरी, पद्मश्री लाखा खान,जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू,पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल, अधिकारी,कर्मचारी, छात्र-छात्राओं एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकों की उपस्थिति थी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews