जोधपुर, शहर में फिर एकबार पेट्रोलदाम में बढोत्तरी हो गई। इस बार के बढित्तरी से पेट्रोल के दाम अब सौ रुपए को पार कर गए। तेल कंपनियों ने आज से पेट्रोल के दाम में 25 व डीजल के दाम में 31 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी। इसके साथ ही जोधपुर में आज पेट्रोल के दाम बढ़कर 100.07 रुपए प्रति लीटर हो गए। जबकि डीजल 93.28 रुपए प्रति लीटर है। पेट्रोल के दाम सौ रुपए के पार होने पर लोगों ने केंद्र व राज्य सरकार से आग्रह किया है कि कोरोना के कारण लोगों की पहले से कमर टूटी हुई है। ऐसे में दोनों मिलकर आम जनता को राहत देने के लिए टैक्स में कुछ कमी करे।
जोधपुर में एक साल के भीतर पेट्रोल के दाम 21.74 रुपए व डीजल के दाम 22.43 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ चुके हैं। जनवरी से पेट्रोल 7.13 व डीजल 10.34 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुका है। इस अवधि में पांच राज्यों में चुनाव के कारण करीब दो माह तक तेल कंपनियों ने दाम नहीं बढ़ाए। इस कारण लोगों को कुछ दिन तक राहत मिली रही। लेकिन चुनाव समाप्त होते ही इसके दाम फिर से बढ़ना शुरू हो गए।
ये भी पढ़े :- ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, व्हीलचेयर व सेनिटाइजर मशीन भेंट