जोधपुर, जिले के भोजासर स्थित जैसला गांव में रहने वाले एक युवक ने भूल से कीटनाशक का सेवन कर लिया। इस पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी बाद में मौत हो गई। भोजासर पुलिस ने बताया कि जैसला निवासी श्रीराम पुत्र नरसिंगाराम विश्नोई ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि उसके भाई रमेश ने भूलवश कीटनाशक का सेवन कर लिया था। जिसको इलाज के लिये नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर बाद उसे जोधपुर रैफर किया। मगर उसकी उपचार के बीच मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंपा।

ये भी पढ़े :- 11 केवी विद्युत लाइन की चपेट मेें आने से युवक की मौत