चोरी के प्रकरण में 21 साल से फरार स्थाई वारंटी पकड़ा
जोधपुर, शहर की शास्त्रीनगर पुलिस ने चोरी के प्रकरण में 21 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को आज गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त से पड़ताल की जा रही है।
थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि पाली जिले के सोसायटी नगर हाल न्यू पाली रोड गांधी कॉलोनी निवासी राजू भाट पुत्र हजारीराम भाट चोरी के प्रकरण में वर्ष 2001 से वांटेड था। वह पिछले 21 साल से फरार था और स्थाई वारंटी था। आज इसके यहां पर होने की जानकारी पर पुलिस की टीम में उसे गिरफ्तार कर लिया।
नवजात शिशु का शव मिला
शहर के चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड सेक्टर 11 में सोमवार की शाम को नाले में एक नवजात शव का मिला। उसे जानवर नोंच कर खा रहे थे। किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे बरामद कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews