आर्म्स एक्ट में दस साल से फरार चल रहा स्थाई वारंटी गिरफ्तार

जोधपुर,आर्म्स एक्ट में दस साल से फरार चल रहा स्थाई वारंटी गिरफ्तार।शहर की सरदारपुरा पुलिस ने आर्म्स एक्ट केस में दस साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें – इजेक्शन लगाने के घंटे भर बाद मौत, अस्पताल में हंगामा

थानाधिकारी दिलीपसिंह ने बताया कि महामंदिर रेलवे स्टेशन के सामने इंद्रा कॉलोनी निवासी हरीराम पुत्र गोपी लाल विश्रोई के खिलाफ दस साल पहले आर्म्स एक्ट में केस दर्ज हुआ था। उसके खिलाफ स्थाई वारंट जारी हो रखा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम प्रोबेशनर एसआई रीना के साथ गठित की गई। पुलिस की टीम ने हरीराम विश्रोई को अब गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ धारदार हथियार को लेकर केस दर्ज हो रखा था।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews