Doordrishti News Logo

भगवा से नफरत करने वालों को चुनाव में सबक सिखाएगी जनता- जोशी

  • भाजपा की जन आक्रोश सभा में उमड़ा जनसैलाब
  • नेताओं ने कोसा कांग्रेस शासन को

जोधपुर,प्रदेश भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष सीपी जोशी के आज जोधपुर आगमन पर कार्यकर्ताओं में काफी जोश भरा नजर आया। जोशी अध्यक्ष बनने के बाद जोधपुर में भाजपा प्रदेश की ओर से आयोजित महाघेराव में भाग लेने के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान भाजपा के स्थानीय और संभाग स्तरीय नेता नजर आये। शहर भाजपा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर विशाल टेंट लगाकर कार्यकर्ताओं और आमजन के लिए व्यवस्था की गई।

12 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी,पाली सांसद पीपी चौधरी,राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत,पूर्व सांसद जसवंत सिंह विश्नोई,पूर्व विधायक जोगाराम पटेल,बाबूसिंह राठौड़,कमसामेघवाल, भैराराम सियोल,पूर्व सांसद नारायण लाल पंचारिया,पूर्व सांसद रामनारायण डूडी, प्रभारी मंत्री वासुदेव देवनानी, संगठन मंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। इन नेताओं ने आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भाजपा को मत एवं समर्थन देकर विजयी बनाने का आह्वान किया।

people-will-teach-a-lesson-to-those-who-hate-saffron-in-elections-joshi

ये भी पढ़ें- कमिश्नरेट में पहली बार 16 लाख का गांजा पकड़ा,तस्कर नहीं लगे हाथ

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा जहां जाति धर्म को छोडक़र सभी को साथ लेने का प्रयास करती है लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भगवा से काफी नफरत है और अगर कोई भगवा ध्वज का उपयोग करता नजर आये तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने से भी नहीं चूकते लेकिन भाजपा कार्यकर्ता भगवा से नफरत करने वालों को नहीं बख्शेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं व आमजन से आह्वान किया कि इस कांग्रेस सरकार को आगामी चुनाव में उखाड़ फेंककर एक इतिहास रचना है जिससे ये आगामी 50 साल तक वापस उठकर नहीं आएं।

उन्होंने कहा कि आज इस महाघेराव कार्यक्रम में जनता को मारवाड़ के रणबंका राठौड़ों के इतिहास को बरकरार रखना है और इस बारे में उनको नया इतिहास रचना पड़ेगा। मारवाड़ का इतिहास गौरवशाली है और वह नमनशाली है। मारवाड़ के पूर्व शासकों ने चाहे मुस्लिम शासकों का शासन हो या अंग्रेजों का, उसका जमकर मुकाबला किया।उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता, किसान और युवा वादाखिलाफी करने वाली सरकारों के खिलाफ हमेशा बगावत का रुख अपनाया और उनको सबक सिखाया।

ये भी पढ़ें- गोसाईं रामदेव जी मंदिर में चोरों ने सेंध लगाकर नगदी चुराई

कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए किसानों के कर्जामाफी का आह्वान किया था लेकिन कर्जा माफी नहीं कर धोखाधड़ी की। कांग्रेस ने युवाओं को भी धोखा दिया और जहां माँ बाप अपना पेट काटकर औलाद को सफल बनाने के लिए पढऩे के लिए भेेजते हैं लेकिन प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक होने से भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।
अन्य वक्ताओं ने भी अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस की जन विरोधी एकतरफा मानसिकता के चलते प्रदेश में बिगड़ रहे हालात को लेकर आम जनता को आग्रह किया कि कानून व्यवस्था को विकास के लिए आगामी चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों को जिताकर सशक्त सरकार बनाने में सहयोग करें।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025