Doordrishti News Logo

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने साधा राज्य सरकार पर निशाना

जोधपुर, सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आगामी उप चुनावों में राजस्थान की जनता इस सरकार को टका सा उत्तर देगी। पश्चिम बंगाल में तीन दिन के प्रवास के बाद केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शनिवार को सुबह जोधपुर पहुंचे। जोधपुर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया।

भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेने पहुंचे। बैठक के बाद  केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उप चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 30 मार्च को नामांकन भरा जाएगा। मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह से राजस्थान की जनता ने बारंबार इस सरकार के दिए आश्वासनों और झूठ के कारण जो धोखा खाया है, जनता अब इस बात को पहचान चुकी है और अबकी बार वो इनको टका सा उत्तर देने वाली है।

पश्चिम बंगाल के संदर्भ में शेखावत ने कहा कि मां, माटी, मानुष के नाम पर सरकार में आईं ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की जनता को धोखा दिया। अब वो जनता के मन से निकल चुकी हैं। ममता दीदी के हाथ में बस 30 दिन बचे हैं। 2 मई को जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी।