• इंटरनेशनल सेंटर ऑफ ड्रिंकिंग वॉटर क्वालिटी बनकर तैयार
  • केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत ने किया दौरा

कोलकाता, पश्चिम बंगाल की जनता को जल्द ही आर्सेनिक युक्त पानी से मुक्ति मिलेगी। राजधानी में बन रहा इंटरनेशनल सेंटर ऑफ ड्रिंकिंग वॉटर क्वालिटी बनकर तैयार हो चुका है। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को सेंटर का दौरा किया।

जोधपुर भाजपा मीडिया विभाग के अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पश्चिम बंगाल प्रवास के दौरान रविवार को कोलकाता में बन रहे इंटरनेशनल सेंटर ऑफ ड्रिंकिंग वॉटर क्वालिटी संस्थान का अवलोकन किया। संस्थान के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। जल्द ही सेंटर राष्ट्र की सेवा में सुचारू होगा। शेखावत ने कहा कि बंगाल वासी दशकों से आर्सेनिक युक्त पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। पश्चिम बंगाल की किसी भी सरकार ने जनहित और स्वास्थ्य से जुड़े इस मुद्दे पर कोई पहल नहीं की। मोदी सरकार के नेतृत्व में कोलकाता में इंटरनेशनल सेंटर ऑफ ड्रिंकिंग वॉटर क्वालिटी बनकर तैयार हो चुका है।