Doordrishti News Logo

मसूरिया मंदिर में आयोजित भक्ति सरोवर में उमड़े जातरू

जोधपुर,मसूरिया मंदिर में आयोजित भक्ति सरोवर में उमड़े जातरू।मारवाड़ का महाकुंभ के नाम से विख्यात बाबा रामदेव मेले के अवसर पर मसूरिया मंदिर में राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा पहली बार भक्ति सरोवर कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार शाम को किया गया।

ये भी पढ़ें- सुरक्षित रेल परिचालन के लिए सेफ्टी सेमिनार आयोजित

People gathered in Bhakti Sarovar organized in Masooriya Temple

अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश ने बताया कि राजस्थान मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष कला मर्मज्ञ रमेश बोराणा के मुख्य आतिथ्य में भजन संध्या आयोजित की गई। पीपा क्षत्रिय न्यति ट्रस्ट की सहभागिता से आयोजित इस विशाल भक्ति सरोवर में लोक देवता बाबा रामदेव के गुरु बालिनाथ की पुण्य भूमि मसूरिया मेला प्रागण में ख्यातनाम कलाकारों ने भाक्ति संगीत प्रस्तुत किया। सुप्रसिद्ध भजन गायक महेद्र सिंह पंवार ने कार्यक्रम की शुरआत गणेश वंदना के साथ की। फिर मसूरिया में बैठो बाबो हाथ रो हुजूर और हेलो म्हारो सहम्ळौ जैसे भजनों के साथ समां बांधा। इस विशाल भक्ति सरोवर में भजन गायक मोइनुद्दीन मनचला ने जब घोड़ालियो गया तो मंदिर प्रांगण में उपस्थित श्रद्धालु अपनी पैदल यात्रा की सारी थकान भूल कर झूमते नजर आए। जोधपुर के प्रसिद्ध भजन गायक रामदेव गौड़ ने रूणेचा रा राजा गाकर बाबा के दरबार में अपनी हाजरी दी। इसी प्रकार दिलीप गवैया ने धोळी धोळी ध्वजा फरूकै, हड़मान सिंह इंदा ने रामदेवजी की पारंपरिक सायळ,त्रिलोक सिंह नकसा ने बाबा रामदेवजी के भजनों से श्रोताओं को रिझाया और पदरला के कलाकारों के तेरह ताली नृत्य के साथ सभी भक्त खूब नाचे।

ये भी पढ़ें- ट्रांसजेंडर्स ने ली मतदान की शपथ

जेश ने बताया कि इस अवसर पर भजन गायकों का शाल व अभिनंदन पत्र से मुख्य अतिथि राज्य मेला प्राधिकरण उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने महेंद्र सिंह पंवार, मोइनुद्दीन मनचला, हनुमान सिंह इन्दा,त्रिलोक सिंह नगसा,कालूराम प्रजापति,रामदेव गौड़, दिलीप गवैय्या,कुशल बारहठ का सम्मान किया। समारोह में ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान उपाध्यक्ष शिव प्रकाश दाईया,नरेंद्र गोयल,कोषाध्यक्ष पुरषोत्तम राखेचा सहित सभी ट्रस्टी, रमेश कंदोई और अरुण सिंह चारण उपस्थित थे। संचालन नमीचंद ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: