सभी बूथों पर उत्साह पूर्वक सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सभी बूथों पर उत्साह पूर्वक सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” के माध्यम से प्रातः 11 बजे राष्ट्र को संबोधित किया। प्रधानमंत्री के इस प्रेरणादायी संबोधन को भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल के निर्देशन में जिले के सभी पदाधिकारियों,मण्डल,मोर्चा एवं बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े उत्साह और एकता के साथ सुना गया।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को अनेक प्रेरणादायी संदेश दिए। उन्होंने छठ महापर्व को भारत की सांस्कृतिक एकता और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बताया तथा कहा कि यह पर्व समाज,प्रकृति और संस्कृति के मिलन का अद्भुत उदाहरण है।
उन्होंने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में चल रहे “गैरेज कैफे” की पहल का उल्लेख करते हुए कहा कि जहाँ लोग प्लास्टिक कचरा जमा कर भोजन प्राप्त करते हैं,यह स्वच्छता और सामाजिक सेवा का अभिनव संगम है। प्रधानमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में देश में हो रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि गुजरात के धोलेरा और कच्छ क्षेत्र में मैन्ग्रोव (लौहपत्ते वाले पेड़ों) के कारण समुद्री जीवन में वृद्धि हुई है,जिससे डॉल्फिन,क्रैब्स और प्रवासी पक्षियों की संख्या बढ़ी है।
उन्होंने भारतीय नस्लों के देशी कुत्तों को सुरक्षा,सेवा और बचाव कार्यों में शामिल करने की सराहना की तथा युवाओं से देशी परंपराओं और भाषाओं,विशेषकर संस्कृत को अपनाने का आह्वान किया।
राजेन्द्र पालीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का “मन की बात” कार्यक्रम हर भारतीय के हृदय की बात बन चुका है। यह केवल संवाद नहीं बल्कि समाज को प्रेरणा देने और राष्ट्र भावना को प्रबल करने वाला माध्यम है।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री जी के संदेशों को घर-घर तक पहुँचाएँ तथा राष्ट्र निर्माण और संगठन सशक्तिकरण के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएँ।
कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी मण्डलों और बूथों पर कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से “मन की बात” का श्रवण किया और ‘मोदी जी के साथ, देश के विकास के साथ’ के संकल्प को दोहराया।
आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलगुरु ने की शिक्षा मंत्री से शिष्टाचार भेंट
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ओमप्रकाश दैया,प्रतिपाल सिंह वालेचा,गौरव जैन,सुनील भाटी, शिवकुमार सोनी,गिररवर सिंह, सम्पत सिंह,मनीष पुरोहित,पवन आसोपा,माधवी सिंह सोलंकी, वरूण धाणदिया,बरखा हंस,राकेश बागरेचा,महेश व्यास,पवन वैष्णव, पुरूषोतम मूंदड़ा,चन्द्रेश लोढ़ा, घनश्याम वैष्णव,कैलाश गौड़, कुलदीप जांगिड,जगदीश धाणदिया, अजय त्रिवेदी,अरविन्द सांखला, चक्रेश मेहता,निखिल टाक, आशुतोष बोड़ा,गणपत सागर, तरूण भाटी,गीता कंवरराजपुरोहित, पदम सिंह कच्छवाह,मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भाटी,विकास सामरिया,रणजीत सिंह ज्याणी, उमेश पलिया,पूजा सुराणा,अरविन्द पुरोहित,हरीसिंह पंवार,अमित सिंघाटिया,भैरूदास वैष्णव,सुरेश मेघवाल,हेमंत जानयानी,पंकज भाटी सहित बड़ी संख्या में आमजन भी मौजूद थे।
