जोधपुर, फागुन मास में होली निकट आते ही सूर्य नगरी के कृष्ण मंदिरों में अबीर गुलाल व फूलों के गुबार के बीच होली गायन की धूम होने लगी है। अलग-अलग समाजों,मंदिरों,संस्थाओं में इन दिनों फागोत्सव की धूम मची हुई है। सूर्य नगरी की सड़कों पर भी चंग की थाप पर थिरकते हुए लोगों को देख जा सकता है।
पीपाड़ निवासी 80 वर्षीय मंगलाराम कच्छवाह ने चंग के साथ परंपरागत होली के फ़ाग गाये उन्होंने बताया कि आज की युवा पीढ़ी परंपरागत फागों को भूलकर डीजे का सहारा लेते है, लेकिन होली से 8 दिन पूर्व वे अकेले ही चंग लेकर शहर की गलियों में चंग बजा कर परंपरागत फागों को गाते हैं ऐसा ही नजारा आज पावटा सर्कल के पास देखने को मिला। जहां 80 वर्षीय मंगलाराम चंग की थाप पर परम्परागत फाग गाते हुए घूम रहे थे।