Doordrishti News Logo

एमबीएम इंजीनयिरंग कॉलेज से गैस एनालाइजर मशीनों के पार्टस चोरी

जोधपुर,एमबीएम इंजीनयिरंग कॉलेज से गैस एनालाइजर मशीनों के पार्टस चोरी। शहर के एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के सिविल इंजीनियरिंग विंग से गैस एनालाइजर मशीनों के पार्टस चोरी हो गए।

कॉलेज कार्मिक की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है। इस बारे में अब रातानाडा पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के एसिसटेंट प्रोफेसर शानू मीणा ने यह रिपोर्ट दी।

इसे भी पढ़ें – एमबीएम विवि में प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के लिए स्वीकृति जारी

इसमें बताया कि 20 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच में डिपार्टमेंट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग से एमडीएस 450 गैस एनालाइजर मशीन के हजारों रुपये के पार्टस चोरी हो गए। रातानाडा पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुुटेज से पार्टस चुराने वालों का पता लगाया जा रहा है।