partial-change-in-timings-of-7-trains-at-ahmedabad-station

अहमदाबाद स्टेशन पर 7 ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन

जोधपुर,अहमदाबाद स्टेशन पर 7 ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। रेलवे द्वारा 7 रेलसेवाओं का अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार इन ट्रेनों का अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

1. गाडी संख्या 12489, बीकानेर- दादर ट्रेन जो 8 जुलाई से बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय 04.25 बजे आगमन व 04.45 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 04.20 बजे आगमन व 04.30 बजे प्रस्थान करेगी।

2. गाडी संख्या 20484, भगत की कोठी-दादर ट्रेन जो 07 जुलाई से भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय 04.25 बजे आगमन व 04.45 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 04.20 बजे आगमन व 04.30 बजे प्रस्थान करेगी।

ये भी पढ़ें- जनरल कोच के यात्रियों के लिए 20 रुपए में खाना

3. गाडी संख्या 22738, हिसार- सिकन्दराबाद ट्रेन जो 07 जुलाई से हिसार से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय 07.55 बजे आगमन व 08.10 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 07.50 बजे आगमन व 08.00 बजे प्रस्थान करेगी।

4. गाडी संख्या 22916, हिसार- बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन जो 11जुलाई से हिसार से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय 07.55 बजे आगमन व 08.10 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 07.50 बजे आगमन व 08.00 बजे प्रस्थान करेगी।

5. गाडी संख्या 17624, श्रीगंगानगर- नान्देड़ टर्मिनस ट्रेन जो 08 जुलाई से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय 07.55 बजे आगमन व 08.10 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 07.50 बजे आगमन व 08.00 बजे प्रस्थान करेगी।

ये भी पढ़ें- एटीवीएम मशीन द्वारा जनरल श्रेणी के टिकट प्राप्त करने की दी जानकारी

6. गाडी संख्या 14707, बीकानेर- दादर ट्रेन जो 06 जुलाई से बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय 22.50 बजे आगमन व 23.10 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 22.50 बजे आगमन व 23.05 बजे प्रस्थान करेगी।

7. गाडी संख्या 20944, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन जो 07 जुलाई से भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय 00.35 बजे आगमन व 00.45 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 00.30 बजे आगमन व 00.40 बजे प्रस्थान करेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews