parth-and-ekta-selected-in-state-level-team

पार्थ व एकता का राज्य स्तरीय टीम में चयन

जोधपुर,66वीं जिला स्तरीय विद्यालयी खेल कूद (17 व 19 वर्ष) छात्र और छात्रा तीरंदाजी प्रतियोगिता (द्वितीय समूह) 2022-23 का आयोजन शिकारगढ़ में किया गया। जिसमें दिल्ली पब्लिक प्राइमरी स्कूल आर्चरी अकादमी ने भाग लिया। अंडर 17 छात्रा वर्ग में एकता वैष्णव ने 3 स्वर्ण पदक प्राप्त किए व पार्थ जांगिड़ ने 1 रजत और 2 कांस्य पदक प्राप्त किए। इन दोनो आर्चर का अब राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता चयन हुआ है। ये दोनों आर्चर प्रतापगढ़ में होने वाली राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1,73,155 प्रकरणों का निस्तारण

दिल्ली पब्लिक प्राइमरी स्कूल के इन दोनों विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर डायरेक्टर डॉ ज्योत्सना सिंह शेखावत व प्रिंसिपल विजय लक्ष्मी राठौर ने बधाईयां दी तथा कोच धीरेंद्र शर्मा को उनकी सफलता के लिए सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया। आशा व्यक्त किया कि आगे भी लिए बच्चों को इसी प्रकार कड़ी मेहनत कर तैयार करेंगें।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews