Doordrishti News Logo

पार्किंसन जागरूकता रैली आयोजित

जोधपुर,पार्किंसन जागरूकता रैली आयोजित। युवराज शिवराज सिंह पुनर्वास केंद्र (आईएचआईएफ), पीडीएमडीएस के सहयोग से पार्किंसन बीमारी की जागरूकता के लिए रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मरीज व एसएलएनजी कॉलेज के स्टूडेंट,शिक्षक मौजूद थे। लोगो में इस बीमारी के बारे में जागरूकता लाने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य लोगों को पार्किंसंस रोग के निदान और रोकथाम के बारे में जागरूक करना है।

यह भी पढ़ें – पहले दिन 2295 मतदाताओं में से 1992 ने किया मतदान

युवराज शिवराज सिंह न्यूरो रेहेब सेंटर के हेड ऑफ डिपार्टमेंट के डॉ. पुख राज सिंह राजपुरोहित ने स्टूडेंट्स को पार्किंसन व फिजियोथेरेपी के द्वारा मरीज के इलाज के बारे अवगत कराया। मुख्य अतिथि डॉ.सुनील अरोड़ा ने रोगी एवं विद्यार्थियों को बीमारी के लक्षण एवं उपचार के बारे में बताया। पार्किंसन रोग एवं मूवमेंट डिसऑर्डर सोसायटी के समन्वयक डॉ.चारू खत्री ने सहायक समन्वयक डॉ.सुरभि व्यास के सहयोग से इस रैली का आयोजन किया।

एसएलएनजी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी के निदेशक डॉ.आर. के.व्यास के निर्देशन में सहायक प्रोफेसर डॉ.लवीना पुरोहित और डॉ. मीनल के मार्गदर्शन में 50 छात्रों के साथ रैली में भाग लिया। इस रैली में युवराज शिवराज सिंह न्यूरो रीहेब सेंटर के स्टाफ डॉ.उम्मेद सिंह देवड़ा, डॉ.पंकज,डॉ. रागिनी,डॉ.कृष्णपाल सिंह एवं रमेश उपस्थित थे। वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ.लक्ष्मण सिंह,डॉ. असद सोलंकी,डॉ.सुरेंद्र सिंह भी रैली में शामिल हुए और डॉ.सागर,डॉ. योगिता,डॉ.गजेंद्र भी मौजूद थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: