जोधपुर, कमिश्ररेट में बाइक चोरी की घटनाएं नहीं रूक रही। रोजाना चार पांच बाइक चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस कुछेक लोगों को पकड़ कर इतिश्री कर लेती है। मगर गिरोह हाथ नहीं लग पा रहा है। रविवार को पुलिस ने आधा दर्जन बाइक चोरी के केस दर्ज किए हैं। रातानाडा पुलिस ने बताया कि चतुरावता का बेरा चैनपुरा मंडोर निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र पोकर सिंह माली ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि सर्किट हाउस के पास नवरंग ग्राफिक्स के सामने खड़ी उसकी बाइक चोरी हुई। इसी तरह महामंदिर पुलिस ने बताया कि कलाल कॉलोनी नागौरी गेट निवासी कमल किशोर पुत्र ओमप्रकाश कलाल ने रिपोर्ट दी। वह 12 दिसंबर को वह गोपाल वाटिका नागौरी गेट गया था जहां पर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया। इधर बासनी थाने में दी रिपोर्ट में डर्बी टेक्सटाईल बासनी निवासी बिट्टू सिंह की बाइक चोरी हो गई। चौहाबो पुलिस ने बताया कि पवन विहार बिरला स्कूल के पास रहने वाले गांधीमल पुत्र अजीतमल मेघवाल की बाइक रामनगर क्षेत्र से चोरी हो गई। जबकि शुभम फार्म हाउस के पास रहने वाला नरेन्द्र सिंह पुत्र पूनम सिंह रावत ने पुलिस को बताया कि घर के बाहर से उसकी बाइक चोरी हो गई। अभिषेक नगर पाल गांव निवासी गोपाराम पुत्र धन्नाराम प्रजापत ने बोरानाडा पुलिस को बताया कि घर के बाहर से उसकी बाइक शनिवार को चोरी हो गई।