भाजपा नेता के स्वागत के समय पाली के व्यक्ति का फोन पार
जोधपुर,भाजपा नेता के स्वागत के समय पाली के व्यक्ति का फोन पार। जोधपुर एयरपोर्ट पर शनिवार को पाली के एक व्यक्ति का मोबाइल किसी शातिर ने जेब से पार कर लिया। पीडि़त भाजपा नेता के स्वागत सत्कार में आया था। इस बारे में अब एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज करवाया गया। पाली जिले के कोतवाली थानान्तर्गत मैन मंडिया रोड गांधी नगर निवासी फगलूराम पुत्र पोकरराम विश्नोईकी तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह शनिवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर भाजपा नेता के स्वागत सत्कार के लिए आया हुआ था। तब कि सी शातिर ने उनकी जेब से मोबाइल पार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मोबाइल का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- इनामी हिस्ट्रीशीटर का पुलिस सुरक्षा में अस्पताल में उपचार
नमकीन की दुकान पर जेबतराश ने उड़ाया पर्स
शहर के जालोरी गेट सर्किल पर एक नमकीन की दुकान पर नमकीन खरीदने आए वृद्ध व्यक्ति की जेब से किसी ने पर्स उड़ा लिया। पर्स में 22 सौ रुपए,एटीएम कार्ड के साथ आधार एवं पेन कार्ड भी था। इस बारे में पीडि़त उम्मेद चौक ब्राह्मणों की गली निवासी नंदकिशोर पुत्र भैरूलाल प्रजापत ने सरदारपुरा थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस जेब तराश की पहचान कर तलाश में लगी है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews