Doordrishti News Logo

पाक विस्थापित झोलाछाप डॉक्टर को रात में तीन युवकों ने लूटा

चाकू दिखाया और पर्स से 45 सौ रूपए ले गए

जोधपुर, निकटवर्ती बोरानाडा क्षेत्र में न्यू कोविड सेंटर के समीप रात को पाक विस्थापित झोलाछाप डॉक्टर को बाइक सवार तीन युवकों ने चाकू दिखा कर 45 सौ रूपए लूट लिए। अज्ञात युवकों के खिलाफ अब डॉक्टर की तरफ से बोरानाडा थाने में केस दर्ज करवाया गया है। बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।

बोरानाडा थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड इलाके में रहने वाला दयालदास बोरानाडा के डोली गांव में क्लिनिक  चलाता है। रात को वह अपने क्लिनिक से निकल कर घर की तरफ जा रहा था। तब रास्ते में न्यू कोविड सेंटर के समीप तीन युवकों ने डॉक साब बोलकर रूकवाया और चाकू दिखाकर पर्स से 45 सौ रूपए छीन लिए। बाद में डॉक्टर को छोड़ दिया। थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि पीडि़त दयाल दास पाक विस्थापित है और डोली में क्लिनिक चलाता है। अज्ञात बदमाशों की पहचान कर तलाश की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: