रीट परीक्षा की तैयारियों के अंतर्गत संग्रहण केंद्र का अवलोकन
जोधपुर,जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने रीट परीक्षा की तैयारियों को लेकर बुधवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,महामंदिर, लाल मैदान का अवलोकन किया। आगामी परीक्षा के लिए इस विद्यालय का चयन संग्रहण केंद्र के रूप में किया गया है।
जिला कलेक्टर ने संग्रहण केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित प्रभारी व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) विनीत कुमार,अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर-प्रथम) रामचंद्र गरवा, डीसी,नगर निगम चंपालाल तथा सहायक कलेक्टर नीलम मीना उपथित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews