• विधिक जागरूकता, प्री-लिटिगेशन तथा रालसा
  • नालसा की विभिन्न स्क्रीमों की जानकारी दी गई

जोधपुर, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश राघवेन्द्र काछवाल के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला के सचिव मुजफ्फर चौधरी द्वारा शुक्रवार 17 सितम्बर को जोधपुर जिला न्याय क्षेत्र की समस्त तालुकाओं फलौदी, बिलाड़ा, बालेसर, ओसियां एवं पीपाड़ में स्थानीय न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासन, पैनल अधिवक्ता व पैरा लीगल वॅालेन्टियर द्वारा आउटरिच कार्यक्रम संचालित किया गया।

कार्यक्रम में सचिव एवं तालुका अध्यक्ष रविप्रकाश बाकोलिया द्वारा पंचायत समिति बालेसर एवं न्यायालय परिसर बालेसर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा आस-पास के गांव व ढांणियों में विधिक जागरूकता, प्री-लिटिगेशन तथा रालसा-नालसा की विभिन्न स्क्रीमों की जानकारी दी गई। जिला मुख्यालय एवं फलौदी में वर्चुअल माध्यम से विधिक शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें निर्देश दिए गए कि पैन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा एवं विशेष शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।

ये भी पढें – सेवानिवृत सैन्यकर्मी को किया समाज से बहिष्कृत

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews