जिले में 2735688 मतदाताओं में 1931390 ने किया मतदान

  • जिले की 10 विधानसभा सीट में वोटों का गणित
  • 70.60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए वोट डाले
  • जिले के 21 बूथों में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ
  • किसी भी बूथ में चुनाव का बहिष्कार नही हुआ
  • लूनी में सर्वाधिक 8 बूथों में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ

जोधपुर,जिले में 2735688 मतदाताओं में 1931390 ने किया मतदान। राजस्थान विधान सभा के शनिवार 25 नवम्बर को हुए मतदान में जोधपुर जिले की 10 विधानसभा सीटों के चुनावों में कुल 2735688 मतदाता थे,जिसमें से 1931390 मतदाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर वोट डाला। जिसका वोट प्रतिशत 70.60 रहा। जिले की इन दस विधान सभा में कुल 1429643 पुरुष मतदाता थे जिसमें 1020634 पुरुषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया,जिसका प्रतिशत 71.39 रहा।इसी प्रकार जिले की दसों विधानसभा में 1305991 महिला मतदाता थीं जिसमे से 910729 महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इनका वोट परसेंटेज 69.73 रहा। इसी प्रकार जिले में कुल 54 ट्रांसजेंडर वोटर भी थे इसमें से 27 ट्रांसजेंडर ने वोट दिया इनका मतदान 50 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार जिले की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धींगाणा के 193 न. बूथ पर सर्वाधिक 95.56 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम 30.44 प्रतिशत मतदान 125A-केंद्रीय विद्यालय नम्बर-2 सेना के (कमरा नम्बर-3) शिकारगढ़ जोधपुर में हुआ। जिले में 21 बूथों पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। इसी प्रकार लूनी विधान सभा क्षेत्र के 8 बूथों में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। इसके अलावा लोहावट में 5,ओसियां में 4,फलोदी,शेरगढ़, भोपालगढ़,बिलाड़ा में 1-1 बूथ ऐसे रहे जहां 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

इसे भी पढ़िए- सजधज कर पहुंची महिलाएं,दुल्हन व छात्राएं वोट देने

फलोदी विधान सभा
फलोदी में कुल वोटर- 256697,वोट दिया-176568 ने,वोट प्रतिशत रहा 68.77,कुल पुरुष वोटर-137001थे जिसमे से 97692 ने वोट दिया,वोट प्रतिशत 71.31रहा। इसी प्रकार फलोदी में कुल महिला वोटर 119691 हैं,इसमें से 78842 महिलाओं ने वोट दिया जिसका वोट प्रतिशत 65.87 रहा। इसी प्रकार यहां कुल 5 टांसजेंडर में से 4 ने वोट दिया जिसका वोट प्रतिशत 80.00 रहा। फलोदी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दया सागर के बूथ नम्बर 194 में सबसे अधिक 92.69 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम वोट राजकीय उपमाध्यमिक विद्यालय दायां भाग 19 में 40.60 प्रतिशत मतदान हुआ।

लोहावट विधान सभा
लोहावट में कुल वोटर-266920 थे,वोट दिया-206368 ने,वोट प्रतिशत रहा 77.51,यहां कुल पुरुष वोटर-142456 थे जिसमे से 110411 पुरुषों ने वोट दिया,वोट प्रतिशत 77.51 रहा। इसी प्रकार लोहावट में कुल महिला वोटर 124463 हैं,इसमें से 95956 महिलाओं ने वोट दिया जिसका वोट प्रतिशत 77.10 रहा। इसी प्रकार यहां कुल 1 टांसजेंडर में से 1 ने वोट दिया जिसका वोट प्रतिशत 100.00 रहा। लोहावट के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दीपावत नगर के बूथ नम्बर 95 में सबसे ज्यादा 94.38 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम राजकीय उच्च माध्यमिक (मध्यभाग)देचू में 62.24 प्रतिशत मतदान हुआ।

शेरगढ़ विधान सभा
शेरगढ़ में कुल-274583 वोटर थे,जिसमे 205483 ने वोट दिया,वोट प्रतिशत-74.83 रहा,यहां कुल पुरुष वोटर-145458 थे जिसमे 106993 ने वोट दिया,जिसका वोट प्रतिशत 72.87 रहा। इसी प्रकार शेरगढ़ में कुल महिला वोटर 129125 हैं,इसमें से 99490 महिलाओं ने वोट दिया जिसका वोट प्रतिशत 77.05 रहा। यहां टांसजेंडर नही थे। शेरगढ़ के 10 राजकीय उच्चप्राथमिक विद्यालय नाथड़ाऊ में सबसे अधिक 90.33 प्रतिशत मतदान हुआ,यहां सबसे कम 55.29 प्रतिशत मतदान 26 राजकीय उच्चमाध्यमिक विद्यालय (दायां भाग) कनोडिया पुरोहितान में हुआ।

ओसियां विधान सभा
ओसियां में कुल वोटर-265153,वोट दिया-207970 ने,वोट प्रतिशत रहा 78.28,कुल पुरुष वोटर 139857थे जिसमे से 109476 पुरुषों ने वोट दिया,पुरुषों का वोट प्रतिशत 78.28 रहा। इसी प्रकार ओसियां में कुल महिला वोटर 125295 हैं,इसमें से 98493 महिलाओं ने वोट दिया जिसका वोट प्रतिशत 78.61 रहा। इसी प्रकार यहां कुल 1 टांसजेंडर में से 1 ने वोट दिया जिसका वोट प्रतिशत 100.00 रहा। यहां सर्वाधिक 92.02 प्रतिशत मतदान 215 राजकीय उच्चमाध्यमिक विद्यालय (दायां भाग) मंडीयाई खुर्द में हुआ। सबसे कम मतदान 56.78 प्रतिशत यहां के 225 राजकीय उच्चमाध्यमिक विद्यालय (बांया भाग) घेवड़ा में हुआ।

भोपालगढ़ विधानसभा
भोपालगढ़ में कुल वोटर-302985 हैं, वोट दिया 200116 ने,वोट प्रतिशत रहा 68.05,यहां पुरुष वोटर131131 थे, जिसमे से 106315 ने वोट दिया,पुरुषों का वोट प्रतिशत 67.04 रहा। इसी प्रकार कुल महिला वोटर 144401 हैं,इसमें से 93799 महिलाओं ने मतदान किया जिसका वोट प्रतिशत 64.96 रहा। इसी प्रकार यहां कुल 3 टांसजेंडर में से 2 ने वोट दिया जिसका वोट प्रतिशत 66.67 रहा। सर्वाधिक मतदान 91.11 प्रतिशत  यहां के 251राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुड़किया सड़क करवाली ढाणी सालवां कलां में हुआ। इसी प्रकार सबसे कम मतदान 39.54 प्रतिशत,282 राजकीय उच्चमाध्यमिक विद्यालय (मध्य भाग)कमरा नम्बर 4 बनाड़ में हुआ।

सरदारपुरा विधान सभा
सरदारपुरा में कुल वोटर-257191हैं, वोट दिया-166915 ने,मतदान का प्रतिशत 65.68 रहा,यहां कुल पुरुष मतदाता 131131थे जिसमे से 83356 ने वोट दिया,पुरुषों का वोट प्रतिशत 65.68 रहा। इसी प्रकार यहां कुल महिला वोटर 126039 हैं,इसमें से 80550 महिलाओं ने वोट दिया जिसका वोट प्रतिशत 63.91 रहा। इसी प्रकार यहां कुल 21 टांसजेंडर में से 9 ने वोट दिया जिसका वोट प्रतिशत 42.86 रहा। सरदापुर में सर्वाधिक मतदान 85.37 प्रतिशत,3 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (कमरा नम्बर-01)जशवंत सागर आँगणवां जोधपुर में हुआ। सबसे कम मतदान 30.44 प्रतिशत 125A केंद्रीय विद्यालय न.2 सेना(कमरा नम्बर 03) में हुआ।

शहर विधान सभा
जोधपुर शहर विधानसभा में कुल वोटर199577 हैं,जिसमे से 130995 ने वोट दिया,वोट का प्रतिशत-68.26 रहा। यहां कुल पुरुष वोटर 100730 थे,जिसमे से 68757 पुरुषों ने वोट दिया,पुरुषों का वोट प्रतिशत 68.26 रहा। यहां कुल महिला वोटर 98830 हैं,इसमें से 62229 महिलाओं ने वोट दिया जिसका वोट प्रतिशत 62.97 रहा। इसी प्रकार यहां कुल 17 टांसजेंडर में से 9 ने वोट दिया जिसका वोट प्रतिशत 52.94 रहा।शहर में सर्वाधिक मतदान 82.45 प्रतिशत 26-राजकीय उच्चप्राथमिक विद्यालय (कमरा न.1)मालियों की बगेची नया तालाब में रहा। इस सीट में सबसे कम मतदान 41.42 प्रतिशत 137-योमीत जांगिड़ राजकीय उच्चप्राथमिक विद्यालय (कमरा न.8)भगत की कोठी में हुआ।

सूरसागर विधान सभा
सूरसागर विधानसभा में कुल वोटर 288569 हैं,जिसमे से 199359 ने मतदान किया,जिसका प्रतिशत –69.09 रहा। यहां कुल पुरुष वोटर-149174 थे जिसमे से 105494 पुरुषों ने वोट दिया,पुरुषों का वोट प्रतिशत 70.72 रहा। इसी प्रकार सूरसागर में कुल महिला वोटर 139393 हैं,इसमें से 93865 महिलाओं ने वोट दिया,जिसका वोट प्रतिशत 67.34 रहा। इसी प्रकार यहां कुल 2 टांसजेंडर में वोट किसी ने नही दिया जिसका वोट प्रतिशत 0.00 रहा। इस विधान सभा में सर्वाधिक मतदान 84.26 प्रतिशत मतदान 156-श्रीहनुवंत सीनियर सेकंडरी स्कूल(कमरा न.2) शास्त्री नगर पाल रोड में हुआ। इसी प्रकार सबसे कम 37.69 प्रतिशत मतदान 242-डर्बी शिक्षा निकेतन उच्चप्राथमिक विद्यालय(बांया भाग) डर्बी कालोनी बासनी में हुआ।

लूनी विधानसभा
लूनी विधानसभा में कुल 334621वोटर हैं,यहां कुल 242014 वोटरों ने मतदान किया,इनका वोट प्रतिशत 72.32 रहा। यहां पर पुरुष मतदाता 175669 थे,जिसमे से 128528 ने वोट दिया,पुरुषों का वोट प्रतिशत 73.16 रहा। इसी प्रकार लूनी में कुल महिला वोटर 158950 हैं,इसमें से 113485 महिलाओं ने वोट दिया,जिसका वोट प्रतिशत 71.40 रहा। इसी प्रकार यहां कुल 2 टांसजेंडर में से 1 ने वोट दिया जिसका वोट प्रतिशत 50.00 रहा।यहां सर्वाधिक मतदान 95.56 प्रतिशत 193-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धींगाणा में हुआ।सबसे कम 44.28 प्रतिशत मतदान 297-खेतेश्वर उच्च माध्यमिक विद्यालय (मदयभाग) नांदड़ी में हुआ।

बिलाड़ा विधान सभा
इसी प्रकार बिलाड़ा विधान सभा में कुल वोटर-289392 हैं,यहां 193632 वोटरों ने मताधिकार का उपयोग किया, इनका वोट प्रतिशत 66.91 रहा। बिलाड़ा में कुल पुरुष मतदाता-149586 थे जिसमे 99612 ने वोट दिया,पुरुषों का वोट प्रतिशत 66.59 रहा। इसी प्रकार बिलाड़ा में कुल महिला वोटर 139804 हैं,इसमें से 94021 महिलाओं ने वोट दिया,महिलाओं का वोट प्रतिशत 67.25 रहा। इसी प्रकार यहां कुल 2 टांसजेंडर थे,जिसमे वोट किसी ने नही दिया जिसका वोट प्रतिशत 0.00 रहा। बिलाड़ा में सर्वाधिक मतदान 92.78 प्रतिशत,90-राजकीय उच्चप्राथमिक विद्यालय सायरपुरा में हुआ और सबसे कम 51.95 प्रतिशत मतदान 107- राजकीय उच्चमाध्यमिक विद्यालय (दांया भाग)बाला में हुआ।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews