Doordrishti News Logo

रेलवे स्टेशन पर लगाई ‘हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान’ चित्र प्रदर्शनी

रेलयात्रियों को संविधान के मुख्य बिंदुओं से कराया अवगत

जोधपुर(डीडीन्यूज),रेलवे स्टेशन पर लगाई ‘हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान’ चित्र प्रदर्शनी। संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने पर संविधान के प्रति जनजागरूकता के लिए देश भर में चलाए जा रहे ‘हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान’ अभियान के तहत शुक्रवार को जोधपुर रेलवे स्टेशन पर चित्र प्रदर्शनी और संगोष्ठी आयोजित की गई। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने स्वतंत्रता सेनानी स्व.सज्जन सिंह की धर्मपत्नी आशुकंवर की उपस्थिति में चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया।

इसे भी पढ़ें – फर्जी नंबर प्लेट लगे होने के संदेह में एसयूवी जब्त

इस अवसर पर डीआरएम ने उपस्थित जन समुदाय व रेलयात्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश की प्रगति में संविधान और उसके निर्माताओं की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है तथा ‘हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान’ अभियान भारत के गौरवशाली संविधान और उसके नागरिकों के कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित एक राष्ट्रव्यापी पहल है जिससे युवा पीढ़ी को सशक्त बनाने में योगदान मिलेगा। इस दौरान उन्होंने आशुकंवर का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।

बाद में आयोजित संगोष्ठी में अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विक्रम सिंह सैनी,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसआर बुनकर,मंडल कार्मिक अधिकारी/प्रभारी अभिषेक गांधी, रेलवे एम्प्लॉय कॉपरेटिव बैंकिंग सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार परिहार इत्यादि वक्ताओं ने संविधान की प्रस्तावना,संविधान का निर्माण और देश के संविधान पर गर्व करने जैसे प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम संयोजक सहायक कार्मिक अधिकारी नरेंद्र सिवासिया ने बताया कि अभियान के तहत मार्च में जैसलमेर में भी चित्र प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक अरविंद शर्मा,वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर नितेश कुमार मीणा व वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (कर्षण)विपिन कुमार सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

प्रारंभ में सुधीर साठे और डीआर सेन ने देश भक्ति रचनाएं प्रस्तुत की। शीलू मीणा व मनप्रीत कौर ने रंगोली सजाई। अभिषेक गांधी ने अतिथियों का स्वागत किया जबकि कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र सिवासिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार जोशी व डॉ निर्मला बिश्नोई ने किया।

Related posts:

खुलासा: पारिवारिक कलह के चलते घर में चोरी की सूचना झूठी निकली

January 25, 2026

रेलवे वर्कशॉप फुटबॉल में आरबी मैड्रिड चैंपियन

January 25, 2026

कार से उतर कर भागने वाला एक शख्स दस्तयाब

January 25, 2026

रानी से कार टैक्सी किराए पर लेकर आया यात्री गाड़ी लेकर फरार

January 25, 2026

दिव्यांग विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक मनाया राष्ट्रगीत का 150वां वर्ष

January 25, 2026

सरकारी विद्यालयों के संचालन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी-पटेल

January 24, 2026

अवैध बजरी से भरे दो डंपर जब्त, माइनिंग एक्ट में केस दर्ज

January 24, 2026

शादी वाले घर में लाखों की चोरी परिवार के लोग मुंबई थे

January 24, 2026

मादक पदार्थ रखने और बेचने वालों को पुलिस ने पकड़ा चार प्रकरण दर्ज

January 24, 2026